उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है और लोग राहत पाने के लिए हर मुमकिन जतन कर रहे हैं। हालांकि, अगर आप उमस भरी गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो AC और Air Cooler की जगह एक बार Dehumidifier Device का प्रयोग कर सकते हैं। उसम से छुटकारा दिलाने वाले डिवाइस के बारे में आइए जानते हैं सारी डिटेल।
जानिए कैसा है Dehumidifier Device
Dehumidifier Device एक ऐसा उपकरण हैं, जो हवा में मौजूद एक्स्ट्रा मॉइस्चर को एब्जॉर्ब कर लेता है और उसे एक टैंक में पानी के रूप में इकट्ठा कर लेता है। इसके ऐसा करने से आपके कमरे की हवा बिल्कुल सूखी, हल्की और काफी आरामदायक लगने लगती है। बता दें कि जब हवा में नमी कम होती है तो इससे आपको पसीना भी काफी कम आता है और आपको गर्मी का अहसास भी बहुत ज्यादा नहीं होता है।
AC की अपेक्षा ज्यादा सोखता है नमी
Dehumidifier Device इसलिए ज्यादा खास होता है क्योंकि एयर कंडीशनर की अपेक्षा अधिक नमी को सोखने में सक्षम होता है। यह अधिक नमी को सोखता है और पानी को एक Tank में एकत्रित कर देता है, इससे आपको उमस से बिल्कुल राहत मिल जाती है। इस समय एयर कूलर और एयर कंडीशनर को गर्मी से राहत पाने का सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है लेकिन उमस अधिक होने पर लोगों का ये भी पूरी तरह राहत नहीं दे पाते हैं, ऐसे में आप इस उपकरण को भी ट्राई कर सकते हैं।
क्या हैं इसके फायदे
अगर आप अपने घर में Dehumidifier Device को लगाते हैं तो इसके आपको कई फायदे मिलते हैं। यह घर को उमस ये पूरी तरह मुक्त करने के साथ ही बिल्कुल शांत और बेहतर वातावरण प्रदान करता है। इसके अलावा नमी की वजह से पनपने वाले फफूंद को काफी हद तक यह नियंत्रित कर लेता है, जिससे एलर्जी और सांस की समस्याओं से भी आपको काफी राहत मिल जाती है। कमरे में स्थित फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों को नमी से होने वाले नुकसान से भी यह बचाता है।
इसके अलावा आपके घर में सीलन और बदबू भी पूरी तरह खत्म हो जाती है। इससे आपको पूरे घर में एकदम Fresh Environment का अहसास होता है। यह केवल 6,000 रूपए की कीमत से शुरू होता है, जिसे आप आसानी से अपने घर ला सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः- Apple WWDC 2025 : 9 जून से शुरू होगा बड़ा टेक इवेंट, iOS 19, macOS 16 और नए AI टूल्स पर टिकी हैं निगाहें