अगर आप भी Car चालक है तो आपने अक्सर कार के पीछे वाले कांच पर पतली बनी कई Lines को जरूर नोटिस किया होगा। अक्सर लोग सोचते हैं कि यह किसी काम की नहीं है और एक तरह की डिजाइन है। हालांकि, यह कोई डिज़ाइन नहीं है बल्कि बेहद जरूरी फीचर है, जो की Car Driving के दौरान काफी कम आती है। आईए आपको बताते हैं कि इसका क्या काम होता है और इसे क्या कहा जाता है।

Defogger Lines दिया गया नाम

कार के पीछे वाले शीशे पर बनी हुई Lines को Defogger कहा जाता है। इसका काम बारिश या फिर कोहरे के दौरान सबसे ज्यादा होता है। यह बारिश या फिर कोहरे के दौरान गाड़ी के पीछे वाले कांच पर इसे बिल्कुल भी जमा होने नहीं देता। ऐसे में कार चला रहे ड्राइवर को कार के पीछे का सब कुछ साफ-साफ दिखाई देता है।

हालांकि, यह लाइन हमेशा काम नहीं करती है। इसके उसे के लिए कार में एक स्विच दी जाती है। इसका Use ड्राइवर तब करता है, जब उसे Defogger Lines की जरूरत होती है। यह लाइन पूरी तरह मेटल की बनी होती है और इसमें शानदार इंजीनियरिंग की गई है।

ऐसे करती है काम

Defogger लाइन पूरी तरह मेटल की बनी होती हैं और इसका स्विच कार के ड्राइवर के पास ही होता है। जब कार चलाने के दौरान ड्राइवर को पीछे को कुछ भी दिखाई नहीं देता है, तो वह स्विच को ऑन कर देता है और Defogger Lines अपना काम करना शुरू कर देती हैं।

जैसे ही स्विच को ऑन किया जाता है Defogger Lines गर्म होना शुरू हो जाती हैं और कार के पीछे वाले शीशे पर जो भी कोहरा या फिर बारिश की बूंदे होती है, वह पूरी तरह सूख जाती हैं। इससे ड्राइवर को पीछे का सब कुछ साफ-साफ दिखाई देने लगता है।

यह भी पढ़ेंः-Aprilia SR 175 भारत में लॉन्च, दमदार इंजन और स्मार्ट TFT डिस्प्ले से लैस

एडवांस हो रहीं कारें

बढ़ती Road Accidents को देखते हुए लगातार कारों में सेफ्टी फीचर्स के साथ ही अलग-अलग स्टैंडर्ड के फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। Defogger Lines के साथ ही तमाम ऐसे फीचर ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा दिए जाते हैं, जो की कार चालकों के काफी कम आते हैं। अगर आपने भी अभी तक Defogger लाइन का इस्तेमाल नहीं किया है, तो अब आप बारिश या फिर घने कोहरे के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।