KlingAi 2.0 : आज की डिजिटल दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI का विस्तार काफी तेजी से बड़ता जा रहे है जो हमारे लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं. एक बार फिर से हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया AI का फीचर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ऐप चीन का है. जिस AI टून का नाम KlingAi 2.0 है. इस ऐप को चीन का सबसे ज्यादा ताकतवर वीडियो जेनरेशन मॉडल बताया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि KlingAi 2.0 इतना ज्यादा एडवांस है. कि इससे आप मात्र 5 से 10 सेकेंड में एक हॉलीवुड वीडियों बना सकते हैं. जो आइए हम आपको इस ऐप के बारे में आपको को भी पूरी जानकारी देते हैं.
KlingAi 2.0 ऐप में क्या है खास :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस KlingAi 2.0 ऐप को साल 2023 में पहली बार लांच किया गया था. लेकिन अब इसे ग्लोबली तौर पर लांच कर दिया गया हैं. आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस ऐप पर मात्र 10 महीनों में ही 2.2 करोड़ यूजर्स यूज कर रहे हैं. बता दें कि इस ऐप से बनाए जाने वाले वीडियों और फोटोज इतने ज्यादा विजुअल होते है कि यह एकदम एक असली मूवी का हिस्सा लगते हैं.
KlingAi 2.0 के फीचर्स :
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस KlingAi 2.0 ऐप में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है. जिमसें आपको मोटियन क्वालिटी, विजुअल एस्थेटिक्स और सिनेमेटिक रिस्पॉन्सिवनेस जैसे कई कमाल के फीचर्स मिल जाते है. KlingAi 2.0 बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस ऐप से बनाए जाने वाले वीडियों ह्यूमन एक्सप्रेशन बेहद नैचुरल होते हैं. इसी के साथ ही कंपनी ने कहा कि इसे लांच करने से पहले इसकी कई इंटरनेशनल टेस्टिंग मैट्रिक्स पर जांच की गई है जिसके बाद ही इसे लांच किया गया हैं.
KlingAi 2.0 से मिलता है इंटरैक्टिव AI का बेहतरीन अनुभव :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KlingAi 2.0 ऐप AI मल्टी-मॉडल विजुअल लैंग्वेज का भी सपोर्ट दिया गया है जिससे बाद इस ऐप पर यूजर्स इंटरेक्टिव और कंट्रोलेबल वीडियो बना सकते हैं. बता दें कि इस ऐप के दो वर्जन लांच किए गए हैं जिसमें पहला वर्जन स्टैंडर्ड है और दूसरा मास्टक वर्जन हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स को मास्टर वर्जन में यूजर्स को बेहतरीन एडिटिंग टूल्स और कमाल के आउटपुट मिल जाते हैं.
ये भी पढ़े :- Financial Planning करते समय गलती से न भूले या तीन बाते, भविष्य में नहीं आएगी कोई परेशानी