चीनी कंपनियां तेजी से AI Model पर काम कर रही हैं और DeepSeek के बाद एक और चीनी कंपनी ने AI Model Manus को तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला General AI Agent है, जो खुद फैसले से लेकर खुद ही काम को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है।

कम Prompt में करेगा ज्यादा काम

AI Model Manus को लेकर कंपनी का कहना है कि यह कम Prompt में ज्यादा से ज्यादा काम करने में सक्षम है। यह एजेंट यूजर द्वारा दिए गए कमांड पर न सिर्फ सोच सकता है बल्कि उस पर ऑटोनॉमस तरीके से काम भी कर सकता है। DeepSeek के बाद AI Model Manus भी बाजार में तहलका मचा सकता है और दिग्गज एआई मॉडल्स को कड़ी चुनौती पेश कर सकता है।

चीनी सरकार AI Model Manus को कर रही प्रमोट

सबसे खास बात यह है कि AI Manus को खुद चीनी सरकार भी प्रमोट कर रही है। चीनी सरकार के ब्रॉडकास्ट मीडिया में AI Manus को जगह मिली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी चीनी एआई मॉडल की बात ब्रॉडकास्ट मीडिया में की गई है। इसे देखकर समझ आ रहा है कि किस तरह Chinese Government घरेलू एआई मॉडल्स को प्रमोट कर रहा है। खासकर चीन उन कंपनियों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, जिन्हें दुनिया भर में शोहरत मिल रही है।

मार्केट में आने में लगेगा समय

Manus के AI Assistance Monica के चीनी वर्जन को लेकर बीजिंग की म्यूनिसिपल गवर्नमेंट ने गुरूवार को ऐलान किया था। बताया गया है कि Manus ने एआई जनरेटिव ऐप्स का लेकर जरूरी रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लिया है।

हालांकि, अभी इसको मार्केट में आने में समय लग सकता है क्योंकि इसको लेकर कंपनी ने कोई Official जानकारी साझा नहीं की है। AI Model Manus के बाद चीनी निवेशकों ने भी ऐसी घरेलू कंपनियों की तलाश तेजी से शुरू कर दी है, जो ग्लोबल टेक ऑर्डर को बदलने की क्षमता रखती हों।

चीन ने बनाए सख्त नियम

चीन में AI Models को लेकर काफी सख्त नियम बनाए गए हैं, जिन्हें AI Model Manus ने पूरा कर लिया है। दरअसल, ये नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि कोई भी AI Model सेंसिटिव कंटेंट को जनरेट न कर सके। जिससे चीन को कोई नुकसान पहुंचने की संभावना हो। इससे पहले Manus ने अलीबाबा के Qwen AI Model बनाने वाली टीम के साथ भी पार्टनरशिप करने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ेंः-Vivo Y30 Pro Plus Smartphone : लॉन्चिंग से पहले लीक हुए फीचर्स, जानिए कितनी होगी कीमत