Debt Trap: कर्ज एक ऐसा बोझ होता है जिसे नहीं चुकाने की स्थिति में इंसान धीरे-धीरे इतना ज्यादा तनाव में चला जाता है कि वह मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से कमजोर हो जाता है. आपके कर्ज का आपके स्वास्थ्य पर बहुत ही खराब प्रभाव नजर आता है.
लोग कर्ज तो ले लेते हैं लेकिन इसे चुकाने के समय कई परेशानी में फंस जाते हैं. आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपना कर्ज (Debt Trap) कम कर सकते हैं और अपने परेशानी को बढ़ने से रोक सकते हैं.
Debt Trap: बजट बनाकर उसका पालन करें
अगर आपने कर्ज ले लिया है तो इसके लिए सबसे पहला कदम होना चाहिए कि आपके पास एक मजबूत बजट हो, अपनी मासिक आय और खर्चों का आपको विश्लेषण करना होगा और जो भी फिजूल खर्ची है, उस पर आपको कटौती करनी होगी तभी आपको हर महीने यह पता चलेगा कि कर्ज चुकाने के लिए आप कितने पैसे अलग रख सकते हैं.
सबसे पहले चुकाए ये कर्ज
अगर आपने बहुत सारे कर्ज (Debt Trap) लिए हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको सबसे पहले उन कर्ज को चुकाना है जिस पर सबसे ज्यादा ब्याज दर है ताकि आपके ऊपर आर्थिक रूप से दबाव कम रहेगा.
ऋण पुनर्गठन का लाभ ले
ऋण पुनर्गठन का यहां मतलब है कि अगर आपके पास कई अलग-अलग लोन है तो आप उसे एक बड़े लोन में शामिल कर सकते हैं. इससे आपको एक ही महीने में भुगतान करना होगा, जिससे आपके ब्याज दर में काफी कटौती होती है और कर्ज चुकाने में भी आपको काफी सहूलियत होगी.
आमदनी बढे़ तो चुकाने वाली राशि को भी बढ़ाएं
अगर आप कर्ज चुका रहे हैं और इस बीच आपकी आमदनी बढ़ रही है तो कर्ज चुकाने वाली राशि की रकम को भी आपको बढ़ाना होगा ताकि जितना जल्दी हो सके, आप अपने कर्ज को खत्म कर सके.
सीमित करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल आपके खर्च को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम कर सकता है. आप केवल जरूरी चीजों के लिए ही इसका इस्तेमाल करें जिसकी आपको अत्यंत जरूरत है.
आपातकालीन फंड तैयार रखें
जब भी आप कर्ज चुका रहे हो तो अपने पास एक इमरजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए ताकि अचानक वित्तीय जरूरत से निपटने में आपको मदद मिले और आपको किसी भी तरह की कर्ज लेने की आवश्यकता ना पड़े. यह पैसे जरूरी स्थिति में काम आते हैं.