अगर आप अपने पैसे को छोटी-छोटी रकम करके बचाना चाहते है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसी के साथ ही यह योजना आपके नियमित मासिक बच के माध्यम से आपके आने वाले भाविष्य के लिए धन संचय करने का भी अवसर प्रदान करती है।
बता दें कि इस योजना के तरह इसमें भाग लेने वाले व्यक्तियों को हर महीने एक निश्चित रकम को जमा करना पड़ा है जिसके बाद उन्हे चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ दिया जाता है।
RD स्कीम की ब्याज दर और विशेषताएं :
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2025 के जनवरी महीने से लेकर मार्च तक पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना पर ब्याज दर 6.7 प्रतिशत हर साल निर्धारित की जाती है।न्यूनतम मासिक जमा राशि ₹100 है, और इसके बाद ₹10 के गुणकों में अधिक राशि जमा की जा सकती है।
जमा की जाने वाली अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में आप राशि को नगद या फिर चेक दोनों माध्यम से कर सके है। बता दें कि चेक देने के मामले में जिस दिन आपकी चेक क्लियर हो जाती है उस दिन का तारीख को माना जाता है।
अग्रिम जमा पर छूट और डिफॉल्ट शुल्क :
इस योजना में सबसे बड़ा यह लाभ दिया जाता है कि अगर जमाकर्ता 6 या उससे अधिक किस्तों का अग्रिम भुगतान करते है तो उनको काफी छूट दी जाती है। बता दें कि आपको 100 रुपये की जमा राशि पर 6 महीने के लिए 10 रुपये और 12 महीनों के लिए 40 रुपये तक की छूट दी जाती हैं।
इसी के साथ ही यदि कोई किस्त चूक जाती है, तो प्रत्येक चूके हुए महीने के लिए डिफ़ॉल्ट शुल्क लागू होगा। ₹100 की जमा राशि पर प्रति माह ₹1 का डिफ़ॉल्ट शुल्क लिया जाएगा।
पात्रता और अन्य सुविधाएं :
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप 18 वर्ष की आयु के और भारतीय नागरिक हो इसी के साथ ही आपका जमा खाता पोस्ट ऑफिस में होना चाहिए। अभिभावक नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से खाता खोल सकते हैं।
प्रीमैच्योर बंदी और ऋण सुविधा :
इस योजना में आपके खाता खोलने के बाद लगभग 3 साल बाद प्रीमैच्योर बंदी की अनुमति है। इसके अलावा, 12 किस्तों के जमा होने के बाद और खाता 1 साल तक चालू रहने के बाद, आपके खाते में जमा राशि के 50% तक ऋण सुविधा उपलब्ध कर दी जाती है।