अगर आप भी पॉपुलर जॉब सर्च प्लेटफॉर्म LinkedIn पर नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको Cyber Scam से सावधान रहने की जरूरत है। इस समय Scammer इस प्लेटफॉर्म पर फर्जी नौकरियां पोस्ट कर लोगों को शिकार बना रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि कैसे Cyber Scammer लोगों को जॉब के नाम पर ठग रहे हैं और कैसे आप इससे सतर्क रह सकते हैं।

LinkedIn से पर्सनल जानकारी चुरा रहे Scammer

LinkedIn सहित दूसरे जॉब सर्च प्लेटफॉर्म्स से इन दिनों साइबर फ्रॉड करने वाले स्कैमर लोगों की निजी जानकारियों (Personal Information) को चुरा रहे हैं। यहां से स्कैमर जॉब सर्च कर रहे Youngsters की पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर लूट रहे हैं। अधिकतर Scammer Web3 और Cryptocurrency से संबंधित नौकरी ढूंढने वाले लोगों को यह निशना बना रहे हैं।

LinkedIn ऐसे लोगों को शिकार बना रहे स्कैमर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Russia का Crazy Evil नाम का एक साइबर क्राइम करने वाला ग्रुप इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहा है। स्कैमर LinkedIn पर फर्जी नौकरियां पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद जब कोई इच्छुक व्यक्ति नौकरी की तलाश में इस पोस्ट पर Click करके संपर्क करता है तो स्कैमर Interview के लिए GrassCall नाम के Video App को इस्टॉल करने के लिए कहते हैं। अगर Job ढूंढने वाला शख्स इस एप को Install कर लेता है तो स्कैमर उसके बैंक अकाउंट समेत तमाम निजी जानकारियों को हैक करके उसे कंगाल बना देते हैं।

LinkedIn यूजर ऐसे रहें सतर्क

अगर आप भी नौकरी ढूंढने के लिए LinkedIn या किसी अन्य जॉब सर्च प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहना है। किसी भी प्लेटफॉर्म पर यदि Job पोस्ट की गई है तो उससे संबंधित कंपनी को Verify जरूर करें। इसके अलावा अगर कोई अनजान व्यक्ति Message या E-mail भेजता है तो उसे कतई ओपेन न करें।

मोबाइल एप को करें सावधानी से डाउलोड

इसके अलावा हमेशा अपने मोबाइल पर ट्रस्टेड एप ही Download करें। किसी भी अननोन पर्सन द्वारा भेजे Link या बताए गए App को बिल्कुल भी Install न करें। सबसे खास बात यह है कि आप अपने Bank Account या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी भी अनजाने व्यक्ति के साथ साझा न करें। इस तरह कुछ जरूरी सावधानियां बरत कर आप LinkedIn व दूसरे प्लेटफॉर्म पर हो रहे Cyber Scam से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Vodafone idea (Vi) ने भी शुरू कर दिया 5G का ट्रायल, इस शहर में शुरू हुई Service