नई दिल्ली: National Testing Agency (एनटीए) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए। यह परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी।
CUET-UG परीक्षा के जरिए छात्र देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं। National Testing Agency के मुताबिक इस साल इन परीक्षाओं के लिए कुल 13,54,699 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल छात्रों में से 10,71,735 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया गया है।
300 शहरों में आयोजित की गई थी परीक्षा
वहीं, पिछले साल इस परीक्षा में 11,13,610 छात्र शामिल हुए थे। National Testing Agency के मुताबिक यह परीक्षा देशभर के 300 शहरों में आयोजित की गई थी। वहीं, भारत से बाहर दुबई, सिंगापुर, काठमांडू, कुवैत और वाशिंगटन आदि 15 शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
परीक्षा में कुल 37 विषय थे और ये परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित की गई थीं। परीक्षा में कुल 23 डोमेन विषय और एक सामान्य परीक्षा शामिल थी। प्रश्नपत्रों की कुल संख्या 1059 थी। इनमें 322 यूनिक पेपर थे। जिन 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित की गई, उनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलुगु आदि शामिल हैं।
छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
NTA के अनुसार, परीक्षा में कुल 5,47,744 पुरुष, 5,23,988 महिलाएं और थर्ड जेंडर ने भाग लिया। कई छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अलग-अलग विषयों में 100 पर्सेंटाइल पाने में सफल रहे हैं। एक छात्र ने 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। 17 छात्रों ने 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। 150 छात्रों ने 2 विषयों में 100 पर्सेंटाइल और 2679 छात्रों ने एक विषय में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
National Testing Agency ने दी सलाह
Agency ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं का परिणाम अंतिम 'उत्तर कुंजी' के आधार पर तैयार किया गया है। अब सभी अंक विश्वविद्यालयों को भेजे जा रहे हैं। National Testing Agency ने छात्रों को आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों के संपर्क में रहने की सलाह दी है। अब छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया और अपने चुने हुए विश्वविद्यालयों की कट-ऑफ सूची का इंतजार करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।