CSK vs SRH: आईपीएल के 43 वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद( CSK vs SRH) से भिड़ेगी. ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस लीग में दोनों ही टीमों की हालत खस्ता है. ऐसे में अगर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो प्लेऑफ की रेस में रहेगी.

CSK vs SRH आज का मैच हैदराबाद के लिए करो या मरो जैसाः

दूसरी टीम प्लेऑफ के समीकरण से बाहर हो जाएगी. सनराइजर्स हैदराबाद टीम जो बेहद खतरनाक टीम दिखाई दे रही थी लेकिन वो लीग मैचों के दौरान बेहद फिसड्डी साबित हुई है. अगर अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो ऐसे में टीम को बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खेले गए 7 मैचों में 2 ही मैच जीतने में सफल हो पाई है. ऐसे में बचे हुए सभी मैचों को जीतने की जरूरत होगी तभी प्लेऑफ में उनकी जगह बन सकती है.

CSK vs SRH Live Streaming:

आईपीएल की इस लीग का 43 वां मैच 25 अप्रैल यानी आज भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा. ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

यहां पर देखें मैचः

चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो JIO Hotstar ऐप पर आप मैच देख सकते हैं. इसमें तमिल, हिंदी, कन्नड, इंग्लिश, तेलगू आदि भाषाओं में हिंदी कमेंट्री शामिल होगी.

ये भी पढ़ेः सरकार ने बदल दिए NPS संबंधी नियम, अब अकाउंट बंद करने के लिए करना होगा काम!