CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 का 49 वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरु होगा। इस मैच को दोनों ही टीमें जीतने का प्रयास करेंगी। अगर चेन्नई को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उसे आज का मुकाबला जीतना बेहद आवश्यक है। वहीं पंजाब की टीम को प्लेऑफ के टॉप 4 में आने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है।
CSK vs PBKS के मैच में चेन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबलाः
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK टीम पहले ही सीजन में सीत मैचों कं गंवा चुकी हैं, ऐसे में अगर चेन्नई की टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है। तो इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी होगा। वहीं PBKS की नजरें शीर्ष 4 में जाने की रहेंगी। इस समय मैचों के बीच बेहद रोमांच देखने को मिल रहा है। प्लेऑफ के निचले क्रम में मौजूद रहने वाली टीमें बड़ा उलटफेर कर रही हैं, ऐसे में आज एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
चेन्नई की पिच रिपोर्टः
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की अगर बात की जाए तो इस बार पिच अलग ही लय में दिख रही हैं। बल्लेबाजों को शॉट लगाने में दिक्कत हो रही है। वहीं गेंदबाजों की मुफीद पिच दिखाई दे रही है। मिडिल ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिल रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये पिच फिर से धीमी और स्पिन फ्रेंडली होगी, जहां 160-170 का स्कोर जीतने के लिए मददगार साबित हो सकता है।
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंगः
अगर आपको CSK vs PBKS वाले मैच मैच को टीवी पर देखना है तो आपको इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। बशर्ते आपकी टीवी पर वो चैनल आना चाहिए। वहीं अगर आप इस मैच को मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो हॉटस्टार ऐप की मदद लेनी पड़ेगी। जियो हॉटस्टार ऐप पर आप इस मैच का फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन आपके मोबाइल या लैपटॉप पर जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन होना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में आप मैच को नहीं देख पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Jio-Airtel की खटिया खड़ी करने आया BSNL का ये प्लान, एक बार कराएं रिचार्ज 180 दिनों की छुट्टी