इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है और लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से इसे काफी तेजी से अपना रहे हैं। बाजार में Komaki Electric Company ने धांसू रेंज के साथ दो इलेक्ट्रिक बाइक्स को पेश किया है।

कंपनी ने अपनी Cruiser Bike Ranger Pro and Ranger Pro+ को पेश कर दिया है। ऐसे ग्राहक जो क्रूजर लुक के साथ प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में थे, उनके लिए यह बेस्ट साबित हो सकती है। आइए आपको इसकी कीमत, रेंज व अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं पूरी डिटेल।

इतनी है Price

Cruiser Bike Ranger Pro and Ranger Pro+ के कीमत की बात करें तो कंपनी इसे क्रमश 1.29 लाख रूपए और 1.39 लाख रूपए की कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी इन बाइक्स के जरिए भारतीय इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ काफी मजबूत करना चाहती है।

Cruiser Bike Ranger Pro and Ranger Pro+: रेंज

Cruiser Bike Ranger Pro An

Cruiser Bike Ranger Pro and Ranger Pro+ के रेंज की बात करें कंपनी ने दोनों बाइक्स में 4.2kw की Lipo4 बैटरी पेश की है। रेंजर प्रो की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160 से 220 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। अगर रेंजर प्रो प्लस की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 से 240 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है।

कंपनी ने दोनों वेरिएंट में 5 किलोवॉट का हाई टॉर्क मोटर दिया है। इसकी वजह से यह 0 से टॉप स्पीड पकड़ने में केवल 5 सेकंड का ही समय लेता है। चाहे आप इसे शहर में चलाएं या फिर हाईवे पर, यह दोनों जगहों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

यह भी पढ़ेंः-Toyota Innova Hycross हो गई और भी महंगी, कंपनी ने दिया ग्राहकों को झटका

Safety Features

Komaki Company ने अपनी दोनों बाइक्स में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ डुअल डिस्क ब्रेक और बैकरेस्ट वाली कंफर्टेबल सीट्स ऑफर की है। इसके अलाया रियर टेल लैंप गार्ड भी दिया गया है। इसमें आपको फुल कलर डिजिटल डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम भी मिलने वाला है।

इसकी एक और खास बात है कि इसमें 50 Liter का स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है, जो कि लोगों के डेली यूज में काफी काम आएगा। इसके साथ बाइक में आपको मोबाइल चार्जिंग यूनिट के साथ पार्क असिस्ट, ऑटो रिपेयर स्विच, टर्बो मोड और रियर प्रोटेक्शन गार्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।