नई दिल्लीः ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमले का वैश्विक बाजार पर भारी असर पड़ रहा है। सप्ताहांत में ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमले के बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में Crude Oil Price 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है।
Crude Oil Price में 2 फीसदी उछाल
आने वाले समय में इसका भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत पर भारी असर पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान Crude Oil Price में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.92 डॉलर यानी 2.49 फीसदी उछलकर 78.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) 1.89 डॉलर यानी 2.56 फीसदी बढ़कर 75.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञों का कहना है कि ईरानी संसद ने हाल ही में अमेरिकी हवाई हमलों के जवाब में होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने का प्रस्ताव पारित किया है। अगर ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करता है तो इसका असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ सकता है। दरअसल, कच्चे तेल के व्यापार के लिए यह एक महत्वपूर्ण रास्ता है। इस खबर के बाद Crude Oil Price बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गई है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी बढ़ोत्तरी
राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये, मुंबई में 104.21 रुपये, कोलकाता में 103.94 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 87.62 रुपये, मुंबई में 92.15 रुपये, कोलकाता में 90.76 रुपये और चेन्नई में 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने अभी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन अगर Crude Oil Price बढ़ती है तो तेल कंपनियों को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं, क्योंकि भारत अपनी जरूरत का बड़ा हिस्सा Crude Oil का आयात करता है।
यह भी पढ़ेंः-आपके पैंट की पॉकेट में फिट हो जाएगा Neckband, रियलमी ने इतनी कीमत पर किया लॉन्च
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।