क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से रेंट देना, पाइंट्स जमा करने और क्रेडिट स्कोर अच्छा करने की ऱणनीति हो सकती है. लेकिन इसके नुकसान भी है. ये तरीका आपके आर्थिक व्यवहार के लिए सही या नहीं? ये जानने के लिए इसके फायदों और नुकसान के बारे में आपको पता होना जरुरी है.

पहले Credit Card को समझिएः

क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियसल टूल है जिसे बैंक या अन्य फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन की ओर से जारी किया जाता है. क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपको एक तय समय सीमा के भीतर पैसे उधार लेने की सुविधा देता है. ये एक तरह का शॉर्ट टर्म लोन होता है, जिसको आपको उपयोग करने के बाद चुकाना होता है.

जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो जारीकर्ता आपकी ओर से थर्ड पार्टी को भुगतान करता है, इसके बाद आपको ये राशि क्रेडिट कार्ड कंपनी को चुकाना होता है.

क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान कैसे काम करता हैः

प्रोसेसिंग शुल्कः जब आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको अधिकांश मकान मालिक या रेंटल एजेंसी एक तरह की प्रोसेसिंग फीस लेती हैं जो आमतौर पर दो से तीन फीसदी होता है.

कैश एडवांस शुल्कः कुछ क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता किराएके भुगतान को सामान्य लेनदेन के बजाय कैश एडवांस मानते हैं. कैश एडवांस में अक्सर HIGH INTEREST और अन्य शुल्क लगाते हैं.

पिछले देय भुगतानों पर ब्याजः यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड खाते का पूरा और समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके ब्याज लिया जाएगा, इस प्रकार, आपके किराए की लागत बहुत अधिक हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड से RENT देने से पहले ध्यान रखें ये बातेंः

शु्ल्कः क्रेडिट कार्ड से किराया चुकाने पर आपको प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है.

ब्याज-आधारित शुल्कः यदि आप अपना क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में ब्याज दरें एक अच्छे ऑप्शन को महंगे ऑप्शन में बदल सकती हैं.

क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा प्रभावः क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने से आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन बढ़ जाता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर देता है.

क्रेडिट कार्ड से RENT देने के फायदेः

रिवॉर्ड्स कमाएंः किराए के भुगतान पर आपको कैशबैक या क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स मिलते हैं.

क्रेडिट बनाएंः अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नियमित किराए का भुगतान करके और हमेशा पूर्ण, समय पर भुगतान करके आप क्रेडिट बढ़ा सकते हैं.

पेनाल्टी देने से बचेंः आपका क्रेडिट कार्ड भुगतान सुनिश्चित करता है कि आप पर पेनाल्टी तो नहीं लगी है ऐसे में आपको समय पर ही भुगतान करना पड़ेगा.

भुगतान की सुरक्षाः इसके अलावा क्रेडिट कार्ड नेटवर्क अक्सर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करतें हैं, जैसे अनाधिकृत शुल्कों पर विवाद करने की क्षमता.

ALSO READ: SBI ने बढ़ाई अमृत कलश योजना में निवेश की सीमा, सिर्फ इतने रूपये निवेश करके सालाना कमा सकते हैं 75 हजार रुपये