Credit Card: आज के समय में देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोग बड़े ही तेजी से कर रहे हैं जिसका उपयोग खास तौर पर अलग-अलग बिल पेमेंट के लिए किया जाता है. जब आपके पास कैश न हो तब ऐसी स्थिति में ये आपकी खर्चे को हैंडल करता है.

उसके जरिए शॉपिंग, फ्लाइट की टिकट और बिजली बिल का पेमेंट कर सकते हैं लेकिन अगर आपसे कहे कि आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से इंश्योरेंस का प्रीमियम भर सकते हैं तो शायद आपको यह थोड़ा अजीब लगेगा क्योंकि आपने इससे पहले ऐसा कभी नहीं सुना होगा. इसके जरिए इंश्योरेंस का प्रीमियम भरना बहुत आसान है और आपको इसके कई फायदे भी मिलेंगे.

Credit Card: ये है पूरी प्रक्रिया

आज के समय में देखा जाए तो इंश्योरेंस हर किसी के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसके प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए अब आपको बैंक बैलेंस देखने की आवश्यकता नहीं है. आपको सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रीमियम पेमेंट का विकल्प चुनना होगा.

पेमेंट ऑप्शन में आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Card) सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरकर पेमेंट को कंफर्म करना होगा. आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड से ऑटो डेबिट का विकल्प भी चुन सकते हैं जो ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से डिडक्ट हो जाएगा और फिर आपको बार-बार प्रीमियम पेमेंट करने की परेशानी नहीं होगी.

कितने फायदे और नुकसान

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर किसी परिस्थिति में आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं रहा तो आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की मदद से अपने इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर भी काफी अच्छा रहता है और आपको कई तरह के रीवार्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं,

लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि अगर आप पेमेंट के लिए ऑटो डेबिट का विकल्प चुनते हैं तो आपको समय पर प्रीमियम का भुगतान करना होगा और कई इंश्योरेंस कंपनी है जो क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रीमियम पेमेंट करने पर अतिरिक्त शुल्क भी लेते हैं. इसलिए आपको इससे जुड़ी नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लेना चाहिए.

Read Also: Ration Card: मुफ्त राशन वाला कार्ड बनाना है बेहद आसान, घर बैठे बस करना होगा ये काम