Credit Card : आज के डीजिटल दुनिया में हर कोई स्मार्ट होता चला जा रहा है. इसी के साथ ही अब कुछ लेना हो या फिर किसी को पैसे देने हो सब कुछ ऑनलाइन ही हो जाता है. इसी के साथ ही कई लोग Credit Card का इस्तेमाल करते है लेकिन उनको ये वही पता होगा की क्रेडिट कार्ड के कितने बेनिफिट्स है. दरअसल अगर आप के पास क्रडिट कार्ड है औरप आप किसी चीज की शॉपिंग उससे करते है तो उस पर आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल जाता है.

लेकिन जितना खुश हम Credit Card से मिलने वाले रिवार्ड पर हम खुश होते है उससे ज्यादा दुख तक होता है जब क्रेडिट कार्ड चार्ज कटता है. क्या आपको यह बात पता है कि आखिर क्रेडिट कार्ड पर कितने प्रकार के चार्ज लगते है अगर नही पता है तो चलिए आज हम आपको यह सारी जानकारी देते है. इसी के साथ ही हम आपको कुछ ऐसे तारिके बताएंगे जिससे आप Credit Card पर लगने वाले एनुवल चार्ज से छूटकारा पा सकते हैं.

Credit Card से पैसे लिमिट तक करें खर्च :

बता दें कि हर Credit Card की एक लिमिट होती है. अगर आप उसे लिमिट से ज्यादा यूज करते है तो आपके क्रेडिट कार्ड पर एनुएल चार्ज पड़ सकता है अगर आप एनुअसल चार्ज से बचना चाहते है तो आपको एक लिमिट में ही कारण का इस्तेमाल करना होगा.

रिवॉर्ड प्वाइंट्स :

जब हम क्रेडिट कार्ड से किसी चीज को लेते है तब हमें रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते है तो आप इन प्लाइंट्स से भी अपने क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले एनुएल चार्ज को काट सकते है. ऐसा तभी होगा जब आपके पास रिवॉर्ड प्वांइट मौजूद होंगे.

लंबे समय तक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल :

इसी के साथ ही अगर आपके पास Card है पर आप कभी भी उसका इस्तेमाल नही करते है तो इस पर आपका एनुअल चार्ज लग जाता है लेकिन अगर आप इस एक लंबे समय तक प्रयोग में लेते रहते है तब भी आपका एनुअल चार्ज माफ हो सकता हैं.

ये भी पढे़ :- पैसों को रखिए तैयार जल्द आ रही है महिंद्र की नई XUV 3XO EV कार, कम कीमत में मिलेंगे यह कमाल के फीचर्स