एक बार फिर Corona Virus का खतरा तेजी से मंडराने लगा है और मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसी सिटीज में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने 2023 में भले ही कोरोना वायरस के खत्म होने की घोषणा कर दी थी लेकिन अभी भी कई देशों में इसका संक्रमण फैल रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको Top-5 Corona Protection Gadgets के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आपकी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं।
एंट्री गेट पर लगाएं ऑटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर
कोरोना के दो फेज के दौरान लोगों ने जमकर Hand Sanitizer का इस्तेमाल किया लेकिन जैसे-जैसे इसका प्रकोप कम होने लगा, इसका उपयोग लोगों ने करना काफी कम कर दिया। अब एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं तो आपको हैंड सैनटाइजर का प्रयोग शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए आप अपने दरवाजे पर ऑटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर लगा सकते हैं।
Top-5 Corona Protection Gadgets : बैग में रखें ये स्मार्ट डिवाइस

Top-5 Corona Protection Gadgets में यूवी-सी स्टरलाइजेशन बॉक्स या फिर बैग को भी आप अपने घर में रख सकते हैं। यह आपके रोजाना सामानों को, जिसे आप घर के बाहर ले जाते हैं, उन्हें संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायता करता है। इसमें खास तरह की यूवी-सी लाइट कोरोना जैसे सूक्ष्म जीवों को नष्ट कर देती है।
नॉन-कॉन्टैक्ट थर्मामीटर भी है कारगर

नॉन-कॉन्टैक्ट थर्मामीटर भी Top-5 Corona Protection Gadgets में शामिल है। यह घर में किसी सदस्य के बीमार होने पर उनके शरीर को छुए बिना टेंपरेचर को माप सकता है। कोरोना में सबसे मुख्य लक्षण बुखार ही है, ऐसे में आप घर के सदस्यों या फिर बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति के Tempreture को नॉन-कॉन्टैक्ट तरीके से माप सकते हैं।
एयर प्यूरीफायर भी है अच्छा विकल्प
अगर आप कोरोना संक्रमण से बचना चाहते हैं तो HEPA Filter वाले एयर प्यूरीफायर को भी Top-5 Corona Protection Gadgets में शामिल कर सकते हैं। यह हवा में मौजूद वायरस, बैक्टीरिया, धूल और एलर्जी फैलाने वाले कणों को सोख लेता है।
डोर ओपनर रिंग
यह भी Top-5 Corona Protection Gadgets में शामिल है, जिसे आप साथ में कैरी भी कर सकते हैं। आप इसके जरिए दरवाजों के हैंडल, लिफ्ट के बटन, एटीएम या पब्लिक जगहों पर छूने वाली जगहों से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Google AI Model Flow अब खुद से तैयार करेगा मूवीज, नहीं पड़ेगी किसी की जरूरत