Coolie Trailer: रजनीकांत की नई फिल्म कुली का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर धमाल मच गया। एक्शन, डायलॉग्स और रजनीकांत का दमदार अंदाज देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। लेकिन इस बार फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है। यानी ये फिल्म केवल 18 साल से ऊपर के लोग ही देख पाएंगे।
अब फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं क्या इसमें बहुत ज्यादा हिंसा है? या कोई बोल्ड सीन? इन सवालों का जवाब तो फिल्म देखकर ही मिलेगा, जो एक खास दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Coolie Trailer: सेंसर बोर्ड ने क्यों दिया A सर्टिफिकेट?
फिल्म को A सर्टिफिकेट इसलिए मिला क्योंकि इसमें जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। ट्रेलर में ही कुछ सीन इतने तेज और खतरनाक हैं कि ये साफ हो गया कि फिल्म छोटे बच्चों के लिए नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में हिंसा का स्तर थोड़ा ज्यादा है और कुछ डायलॉग्स भी बड़े होशियारी से लिखे गए हैं जो हर उम्र के लिए ठीक नहीं माने जा सकते।
रजनीकांत का दमदार अवतार
फिल्म कुली में रजनीकांत का लुक देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो फिर से अपने पुराने एक्शन वाले रोल में लौट आए हैं। उनके स्टाइल, चाल और एक्शन सीन देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो उम्र में बड़े हैं। एक-एक सीन में उनका दम दिख रहा है और फैंस को वही पुराना रजनीकांत वापस मिल गया है।
यह भी पढ़ेंः-Top-3 5G Smartphone Under 15000 : दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलता है धांसू कैमरा
कब रिलीज हो रही है कुली?
तो अब सबसे बड़ा सवाल है कि फिल्म रिलीज कब होगी? तो आपको बता दें कि कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यानि स्वतंत्रता दिवस पर रजनीकांत फैंस को एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। वैसे भी छुट्टी का दिन होने से थिएटर्स में भीड़ जरूर दिखेगी। अब देखना ये है कि क्या कुली बॉक्स ऑफिस पर भी उतना ही तहलका मचाएगी जितना ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।