Cooler Tips : गर्मी का मौसम आते ही अधिकतर लोग एसी नहीं, बल्कि कूलर का रुख करते हैं — और इसकी सबसे बड़ी वजह है बजट। लेकिन चिपचिपी या नमी भरी गर्मी में यही कूलर धोखा देने लगता है। मॉनसून के दिनों में जब नमी अपने चरम पर होती है, तब कूलर ठंडक की जगह घुटन और पसीना देने लगता है। लेकिन कुछ आसान Cooler Tips अपनाकर आप इसी कूलर से जबरदस्त ठंडक पा सकते हैं।
Cooler Tips : वेंटिलेशन नहीं तो कूलिंग नहीं
सबसे पहले और सबसे जरूरी बात — कूलर का असली जादू तब चलता है जब कमरे में क्रॉस वेंटिलेशन होता है। यानी एक खिड़की या दरवाजा खुला हो, जिससे ताज़ी हवा का फ्लो बना रहे। अगर आप सबकुछ बंद करके बैठेंगे, तो कूलर हवा नहीं देगा बल्कि नमी और घुटन भर देगा। हाँ, कई बार लोग समझते हैं बंद कमरे में ठंडक बढ़ेगी, लेकिन ये कूलर के मामले में उल्टा ही असर करता है।
Cooler Tips : बर्फ ज़रूर डालें, लेकिन तौल के साथ
कई लोग सोचते हैं कि जितनी ज़्यादा बर्फ डालेंगे, उतनी ज़्यादा ठंडक मिलेगी। लेकिन ज़्यादा बर्फ से पानी इतना ठंडा हो जाता है कि इवापोरेशन (वाष्पीकरण) रुक जाता है। और जब पानी वाष्पित नहीं होगा, तो ठंडी हवा भी नहीं मिलेगी। इसलिए हल्की मात्रा में बर्फ डालें, खासकर तब जब नमी कम हो, जैसे सुबह या देर शाम।
Cooler Tips : साफ पानी और पैड से मिलेगी असली ठंडक
कूलर टिप्स में अगला जरूरी हिस्सा है— साफ पानी। अगर टैंक में पुराना या बदबूदार पानी भरा रहेगा तो न सिर्फ ठंडक कम होगी बल्कि बैक्टीरिया भी फैल सकता है। कोशिश करें कि हर दो दिन में पानी बदलें और हफ्ते में एक बार टैंक और पैड को अच्छी तरह साफ करें। वैसे कई बार तो सिर्फ कूलिंग पैड चोक होने की वजह से हवा कम आती है।
Cooler Tips : डीह्यूमिडिफायर और एग्जॉस्ट फैन है नए जमाने का उपाय
अगर आप मुंबई, कोलकाता या चेन्नई जैसे शहर में रहते हैं, जहां सालभर नमी रहती है, तो छोटे डीह्यूमिडिफायर या एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें। ये उपकरण हवा से नमी को सोख लेते हैं, जिससे कूलर को भी ठीक से काम करने में मदद मिलती है।
Cooler Tips : सही टाइमिंग है ज़रूरी
एक और मजेदार टिप – कूलर को दोपहर के बजाय सुबह और शाम में चलाना बेहतर रहता है, क्योंकि इस समय हवा में नमी कम होती है। दोपहर में जब हवा भारी और उमस भरी होती है, तब आप चाहें तो पंखा या कोई और विकल्प देख सकते हैं।
कूलर अगर सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो वह भी AC से कम नहीं होता। ऊपर बताए गए कूलर टिप्स अपनाकर आप इस उमस भरे मौसम में भी ठंडी और राहत भरी नींद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-India के लिए वरदान बनीं ये नीतियां, आने वाले समय में ऐसी रहेगी अर्थव्यवस्था