Cooler Hacks For Summer : उत्तर भारत में तेज़ गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जहां एक तरफ एसी हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता, वहीं बिजली बिल भी जेब पर भारी पड़ता है। ऐसे में अगर आपके पास कूलर है, तो आप कुछ देसी जुगाड़ अपनाकर उसे एसी जैसी कूलिंग मशीन बना सकते हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए ये उपाय न केवल कारगर हैं, बल्कि बेहद सस्ते और आसान भी हैं।
Cooler Hacks For Summer : मिट्टी का मटका: पुराने देसी ज्ञान का नया अवतार
कभी सुना है कि मटका सिर्फ पानी ठंडा रखने के लिए ही नहीं, बल्कि कूलर की ठंडक बढ़ाने के लिए भी कारगर है? बस एक बड़ा मिट्टी का मटका लें, उसके नीचे छेद करें और कूलर के पंप को उसमें फिट कर दें। मिट्टी की प्राकृतिक ठंडक कूलर के पानी को ठंडा रखेगी और हवा में शिमला जैसी ताजगी भर देगी।
Cooler Hacks For Summer : पुराने कूलर पैड हटाएं, हनीकॉम्ब पैड लगाएं
कूलर की घास यानी पारंपरिक पैड अक्सर सूख जाते हैं और उनकी लाइफ भी कम होती है। अब समय है तकनीक का इस्तेमाल करने का। हनीकॉम्ब पैड न केवल ज़्यादा देर तक भीगते रहते हैं, बल्कि ठंडक भी दोगुनी देते हैं। साथ ही, पानी का स्तर बनाए रखें ताकि कूलिंग लगातार बनी रहे।
बर्फ और नमक: रसोई से आएगी ठंडी हवा की क्रांति
Cooler Hacks For Summer : किचन में रखा नमक भी गर्मी से राहत दिला सकता है! कूलर के पानी में थोड़ा नमक मिला दीजिए – यह बर्फ को जल्दी पिघलने से रोकता है। इसके अलावा थोड़ी सी बर्फ डाल दें और आपका कूलर एसी को टक्कर देने लगेगा। याद रहे, कूलर को ऐसी जगह रखें जहां हवा की आवक-जावक बनी रहे।
कूलर पैड की सफाई: छोटी सी मेहनत, बड़ी राहत
कूलर की कूलिंग अगर कम हो रही है, तो हो सकता है इसका कारण गंदा पर्दा (पैड) हो। उसमें जमी मिट्टी और गंदगी के कारण पानी ठीक से नहीं फैलता। पैड के छेद किसी नुकीली चीज से साफ करें और सुनिश्चित करें कि हर कोना गीला हो – इससे ठंडक कई गुना बढ़ जाएगी।
सही दिशा, ठंडी दिशा
Cooler Hacks For Summer : कूलर कहां रखा गया है, यह भी बहुत मायने रखता है। उसे ऐसी जगह रखें जहां बाहर से हवा आ सके – यानी खिड़की के सामने या क्रॉस वेंटिलेशन वाली जगह। इससे ठंडी हवा का असर तेज़ी से महसूस होगा और कमरा जल्दी ठंडा होगा।
इन आसान और देसी Hacks को अपनाकर आप बिना एसी लगाए ही ठंडक का लुत्फ़ उठा सकते हैं। थोड़ा जुगाड़ और थोड़ा विज्ञान – और गर्मी आपसे कोसों दूर भागेगी। शायद अगली बार कूलर चलाते हुए आपको चादर ओढ़ने का मन भी करने लगे।
इसे भी पढ़ेंः- 90% लोग नहीं जानते किसकी बिकती है सबसे ज़्यादा SUV, अप्रैल 2025 के आंकड़ों ने खोल दी सच्चाई