अगर आप अपने आने वाले भविष्य के लिए सुरक्षा चाहते हैं, तो आपके लिए जीवन बिमा एक काफी अच्छा और फायदेमंद विकल्प है। LIC Jeevan Anand Policy एक बेहतरीन योजना है। इस योजना से आपके साथ-साथ आपके परिवार की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो जाती है।
बता दें कि इस योजना में आपको प्रीमियम के साथ ही बड़े-बड़े फायदे भी मिलते है। तो चलिए हम आपको इस योजना के बारे में आपको पूरी जानकारी देते है। इसी के साथ ही यह भी बताते हैं कि इससे आपको क्या फायदा मिलेंगे।
क्या है LIC Jeevan Anand Policy ?
बता दें कि LIC Jeevan Anand Policy एक मिश्रित जीवन योजना है, जो कि जीवन बीमा के साथ-साथ निवेश दोनों का मिश्रण है। इस योजना में जीवन बीमा के साथ-साथ कई तरह के लाभ भी मिलते है।
इस योजना के तहत आप एक निश्चित राशि का बिमा कर सकते हैं और समय के साथ अपने पैसे को भी बढ़ा सकते हैं।
योजना की प्रमुख विशेषताएँ :
- इस योजना से आप जीवन बीमा और निवेश दोनों का लाभ एक साथ ले सकते हैं।
- इस योजना कि सबसे खास बात यह कि आप कम प्रीमियम पर एक साथ बड़ा लाभ ले सकते हैं।
इस योजना में पॉलीधारक को हर साल लाभांश मिल सकता है, जो कि आपकी पॉलिसी के समय मिलने वाले पैसे को कई ज्यादा बढ़ाता है। - LIC Jeevan Anand Policy में प्रीमियम भुगतान के लिए अनेक विकल्प दिए जाते है।
- यह योजना में आपके साथ ही आपके परिवार को भी इसका लाभ मिलता है।
LIC जीवन आनंद पॉलिसी की विशेषताएँ और लाभ :
कम प्रीमियम और उच्य कवरेज :
LIC Jeevan Anand Policy की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस योजना में कम प्रीमियम में उच्च बीमा कवरेज मिलता है। एक उदाहरण से समझिए-यदि आप हर महीने 1358 रुपये योजना में जमा करते हैं, तो आपको आने वाले समय में लगभग 25 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है।
बीमा सुरक्षा का लचीला तरीका :
LIC Jeevan Anand Policy में आप अपनी बीमा कीमत को भी बढ़ा सकते हैं यह फिर उसे घटा भी सके हैं। इसके साथ ही आपके परिवार को भी इस योजना का लाभ मिलता हैं, चाहते आपकी मौजूदगी हो या फिर न हो।
लाभांश और बोनस :
इस योजना के तहत पॉलिसीधारक को लाभांश भी दिया जाता है, जो कि पॉलिसीधार के द्वारा किए गए निवेश का ही हिस्सा होता है। बता दें कि यह बोनस पॉलिसी के समय जमा कराई गई राशि को कई ज्यादा बढ़ा देता है और हर समय के साथ कई सारे फायदे भी देता हैं।
दिर्घकालिक लाभ :
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को दिर्घकालिक निवेश की सोच से शुरु की गई है। आप इस पॉलिसी को 10,15,20 सालों तक के लिए ले सकते हैं।
किफायती और सस्ती पॉलिसी :
यह योजना का लाभ सबसे ज्यादा वह लोग ले सकते है जो सस्ती बीमा को लेना पसंद करते हैं। इस योजना में 1358 रुपये प्रति माह जैसे सस्ते प्रीमियम पर आपको कई फायदे मिलते हैं।
निछि का उपयोग :
LIC Jeevan Anand Policy में प्रीमियम के भुगतान के बाद जमा किए गए पैसो का एक स्मार्ट निवेश मिलता है। जिसके बाद इस पॉलिसी को लेने वाले आने वाले समय में अच्छा रिटर्न को प्राप्त कर सकते हैं।
LIC जीवन आनंद पॉलिसी के फायदे :
- इस योजना को लेने के बाद आपको कई तरह फायदे मिलते है।
- पॉलिसी के दौरान निरंतर सुरक्षा मिलती रहती है, जो कि आपके लिए और साथ में आपके परिवार के लिए फायदेमंद होती है।
- आपके पैसे का निवेश काफी लंबे समय तक हो जाता है जिसके बाद आपको कमाल का रिटर्न मिलता हैं।
- इस योजना से आपको वित्तीय सुरक्षा मिलती है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में आपके परिवार को कोई कठिनाई नहीं होती है।
- इस योजना का सबसे बढ़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा समय के साथ बढ़ता रहता हैं।
LIC जीवन आनंद पॉलिसी के लिए आवेदन प्रक्रिया :
यदि आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने किसी पास के LIC शाखा पर जाना वह से आपको इस पॉलिसी का अवेदन फॉर्म मांगना होगा जिसके बाद उसमें दी गई सारी जानकारी भरनी होगी. फॉर्म भरने के बाद उसको शाखा में जमा करना होगा। जिसके बाद आपको पॉलिसी की मंजूरी दे दी जाएगी.
आवेदन करने से पहले आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा कि आपके पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि),आय प्रमाण पत्र (पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट),पासपोर्ट आकार की फोटो, पते का प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड, आदि) होना अति अनिवार्य है वर्ना आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।