Tesla Electric Car को लेकर भारतीयों का इंतजार खत्म हुआ है और अब इसके देश में लॉन्च होने की डेट सामने आ गई हैं। अगले हफ्ते यानी 15 July को टेस्ला कंपनी अपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी के सीईओ एलन मस्क भी मौजूद रह सकते हैं। लॉन्चिंग के बाद भारतीय भी टेस्ला की कारों में फर्राटा भर सकेंगे।

यहां खुला पहला Tesla Electric Car का शोरूम

Tesla Electric Car का पहला शोरूम देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी BKC में खुल गया है। इसी शोरूम में लॉन्चिंग इवेंट आयोजित किया जाएगा। भारत में कंपनी अपने टेस्ला वाई मॉडल की सबसे पहले बिक्री शुरू करेगी, जिसकी कीमत 70 लाख रूपए एक्स-शोरूम हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसके बाद कंपनी टेस्ला मॉडल 3 को भी बाजार में उतारेगी, जो कि 40 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस तक ग्राहकों को मिल सकती है। कंपनी की योजना मुंबई के अलावा दिल्ली और बेंगलुरू में भी अपना शोरूम ओपेन करने की है।

भारत में लगाएगी प्लांट

भारतीयों को Tesla Electric Car खरीदने के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि बाजार में यह कारें कंप्लीटली बिल्ट यूनिट यानी सीबीयू के रूप में आएंगी। कहा जा रहा है कि अगर लॉन्चिंग इवेंट में एलन मस्क मौजूद रहते हैं तो भारत में इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर बात आगे बढ़ सकती है।

कंपनी चीन के अलावा अब एक ऐसा बाजार ढूंढने में लगी हुई है, जिसे वह अपनी कारों के सबसे बड़े निर्माण हब के साथ बेच भी सके और उसे Export Hub भी बना सकते हैं। हालांकि, भारत को लेकर कंपनी की क्या योजना है, इसको लेकर कुछ भी अंदाजा लगाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली की महिलाओं की संगिनी बना ‘Saheli Smart Card’, जानिए कैसे और कब बन सकता है ये कार्ड

Cybertruck मचा सकती है धूम

Tesla Electric Car की लॉन्चिंग के बीच कहा जा रहा है कि अगर कंपनी साइबरट्रक को भारतीय बाजार में उतारती है तो यह धूम मचा सकती है। यह अपने फ्यूचरिस्टिक लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से पूरी दुनिया में लोगों की पसंदीदा है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।