एप्पल के लिए लोगो की दीवानगी देखते ही बनती है। एप्पल विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनी है। एप्पल जल्द ही अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लांच करने की तैयारी में है। एप्पल ने इस फीचर का नाम Confetti रखा है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स किसी भी प्रकार के इवेंट, पार्टी या फिर मीटिंग के लिए बहुत ही आसानी से इनविटेशन भेज सकते हैं। साथ ही साथ यूज़र्स इस फीचर की मदद से गेस्ट को आसानी से मैनेज भी कर सकेंगे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस फीचर को Calendar या Messages ऐप के साथ ही शामिल कर सकता है।

क्या है Confetti फीचर?

जैसा कि हमने पहले ही आपको बता दिया है कि Confetti फीचर की मदद से किसी भी इवेंट का इनविटेशन भेज सकते है और साथ ही उस इवेंट में गेस्ट को आसानी से मैनेज भी कर सकते है। इस फीचर से केवल इनविटेशन भेजना ही नहीं बल्कि इवेंट में कौन आ रहा है, और कौन जा रहा है, इसकी ट्रैकिंग भी कर सकते है। साथ ही इवेंट कि जानकारी को शेयर करने के साथ साथ गेस्ट के साथ सीधे कम्युनिकेट भी कर पाएंगे।

Confetti फीचर एक नया ऐप है?

अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि एप्पल इस फीचर के लिए कोई नया ऐप लाएगा कि नहीं, साथ ही Calendar या Messages ऐप के साथ इसको जोड़ेगा कि नहीं। इस पर अभी कोई आधिकारिक खबर नहीं है। पर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को iCloud.com पर शायद उपलब्ध कराया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यूज़र्स इस फीचर को iPhone के साथ-साथ iPad और Mac से भी प्रयोग कर सकते है।

कुछ रिपोर्ट में तो यह तक दावा किया जा रहा है कि एप्पल अपने इवेंट मैनेजमेंट टूल पर पहले से ही काम कर रही है। अगर ऐसा है तो एप्पल जल्दी ही Invites नाम से ही एक नया ऐप लांच कर सकती है, और इसी ऐप में ही Confetti फीचर्स को शामिल कर सकती है।

Confetti

क्या होगी GroupKit से कनेक्टिविटी

एप्पल इस Confetti फीचर को GroupKit टेक्नोलॉजी के साथ भी जोड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यूज़र्स इवेंट इनविटेशन को और भी बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। साथ ही गेस्ट के साथ यूज़र्स का आसानी से इंटरेक्शन भी हो पायेगा।

Apple इंटेलिजेंस जल्द होगा भारत में उपलब्ध

एप्पल भारत में अपने AI फीचर्स को बहुत जल्द ही रोलआउट करने वाला है। कंपनी के अनुसार भारत में अप्रैल से Apple Intelligence फीचर्स शुरू हो जायेगा। साथ ही इस फीचर को हम अपनी लोकल लैंग्वेज में भी एक्सेस कर पाएंगे। हो सकता है कि एप्पल इन सभी फीचर्स को अपकमिंग iOS 18.4 अपडेट के साथ ही लांच करें।

PriceKeeda Hindi में टेक्नोलॉजी के साथ साथ फाइनेंस, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से सम्बंधित सभी प्रकार कि खबरें आपको प्रतिदिन मिलती रहेगी। ज्यादा जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

यह भी पढ़े:- अब iPhone खरीदने पर मिलेगा सोना, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश, जाने पूरी खबर