अगर आप भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले फ्री या सस्ते राशन को बिना किसी रूकावट के लगातार पाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द E-KYC को अपडेट कराना होगा। सरकार ने राशन के लिए अब E-KYC को अनिवार्य कर दिया है, जिससे पात्र लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
हर 5 साल में जरूरी हो गई है E-KYC
भारत सरकार ने हर साल 5 में साल में Ration Card का E-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। साल 2013 में आखिरी बार राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराई गई थी। अब इसे अपडेट कराना बेहद जरूरी हो गया है। अगर आप ऐसा नहीं कराते हैं तो आपको मिलने वाला राशन बंद हो सकता है। हालांकि, अब आप घर बैठे ही अपने ई-केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं।
ऐसे करें Update
अगर आप अपने राशन कार्ड के E-KYC को अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ‘मेरा केवाईसी’ और ‘आधार फेसआरडी’ एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपेन कर लें और अपनी लोकेशन को एंटर करें। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और OTP को एंटर करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड की डिटेल दिख जाएंगी। जैसे ही आप यह प्रोसेस पूरा करेंगे तो मोबाइल फोन का कैमरा अपने आप ऑन हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी फोटो को क्लिक करें और सब्मिट वाले बटन पर टैप कर दें। इतना करते ही आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro : कीमत से लेकर फीचर्स तक, कौन-सा AI सब्सक्रिप्शन है बेहतर?
ऐसे करें चेक
अगर आप राशन कार्ड की KYC को चेक करना चाहते हैं कि यह अपडेट हुआ है या नहीं तो आपको मेरा केवाईसी एप्लीकेशन ओपेन करना होगा। यहां अपनी लोकेशन को एंटर करना पड़ेगा। इसके बाद अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी भरनी होगी। इसके बाद डिटेल्स पर क्लिक करने पर अगर आपकी केवाईसी पूरी हो गई है तो स्क्रीन पर ‘स्टेटटस-वाई’ का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर नहीं हुई है तो स्क्रीन पर ‘स्टेटस-एन’ का ऑप्शन नजर आएगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।