भारत में टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते और बेहतरीन प्लान्स को लेकर लगातार कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। रिलायंस JIO और वोडाफोन-आइडिया (Vi) दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर्स और बेनिफिट्स दे रही हैं। दोनों के पास एक जैसे कीमत के प्लान्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें 666 रुपये का प्लान खास है। आइए जानते हैं कि इन दोनों प्लान्स में क्या अंतर है और आपके लिए कौनसा बेहतर हो सकता है।
रिलायंस JIO का 666 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का 666 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए खास है जो लंबे समय तक वैलिडिटी चाहते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैधता मिलती है, जिसमें हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। खास बात यह है कि जियो अपने एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है, जिससे हाई स्पीड इंटरनेट का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं।
इस प्लान के साथ जियो के एंटरटेनमेंट ऐप्स जैसे जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है, जिससे यूजर्स फिल्मों और टीवी शो का लुत्फ उठा सकते हैं। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो डेटा और एंटरटेनमेंट दोनों का भरपूर उपयोग करना चाहते हैं।
VI का 666 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया का 666 रुपये का प्लान 77 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में भी हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है, लेकिन Vi ऐप से सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को 5GB एक्स्ट्रा डेटा का भी फायदा दिया जाता है। हालांकि, Vi की 5G सेवाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं, जिससे यह प्लान 5G स्पीड के मामले में जियो से पीछे रह जाता है।
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस तो मिलते ही हैं, साथ ही यूजर्स को "बिंज ऑल नाइट" का फायदा भी मिलता है, जिसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, वीकेंड डेटा रोलओवर और "डेटा डिलाइट्स" में हर महीने 2GB बैकअप डेटा भी शामिल है। Vi movies & TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ दिया जाता है।
कौन सा प्लान बेहतर?
यदि आप 5G स्पीड और लंबी वैलिडिटी को प्राथमिकता देते हैं, तो जियो का 666 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा। वहीं, अगर आप अतिरिक्त डेटा और रात में अनलिमिटेड डेटा का फायदा चाहते हैं, तो वोडाफोन-आइडिया का प्लान आपके लिए सही साबित हो सकता है।
ALSO READ : JIO ने लॉन्च किए दो नए 4जी फीचर फोन V3 और V4, जानिए फीचर्स और प्राइज