Nissan Magnite की कारों को लोग उनके लुक और फीचर्स के कारण पसंद करते है. इस समय यानी की अप्रैल माह में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है. इसी के चलते जापानी कंपनी Nissan ने भी अपनी कारों पर डिस्काउंट देने की बात कही है.
कंपनी यह डिस्काउंट Nissan की Nissan Magnite कार पर है. जो लोगों को अपने लुक से अपनी ओर खिचती है. तो अगर आप भी इस साल एक नई कार लेने की सोच रहे है तो यह कार आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. तो आइए हम आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी और इसके लुक के साथ ही फीचर्स के बारे में भी बताते हैं.
Nissan Magnite कार लेने पर कर सकते है 1 लाख रुपये की बचत :
जानकारी के लिए बता दें कि Nissan की ओर से एंट्री लेवल SUV में Magnite को पेश किया जाता है. हाल ही में कंपनी ने इस कार के साल 2024 वाले मॉडल पर भारी डिस्काउंट देने की बात कही है. बता दें कि इस डिस्काउंट को Nissan Magnite के Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ जैसे वैरिएंट पर दिया जा रहा है.
इन वैरिएंट पर नॉर्थ और ईस्ट इंडिया के राज्यों में 90 हजार रुपये तक का कैश ऑफर दिया जा रहा है इसी के साथ ही वेस्ट और साउथ के राज्यों में इस SUV पर लगभग 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है.
इंजन और परफॉरमेंस :
Nissan Magnite कार के इंजन और परफॉरमेंस की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 99bhp की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसी के साथ इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होते हुए भी यह आपको 18 से 20 का माइलेज दे सकती है.
2024 मॉडल के साथ-साथ 2025 वाले मॉडल पर भी मिल रहा है डिस्काउंट :
अगर आप इस कार को लेना चाहते है को इस बात को ध्यान में रखना की इस कार के 2024 वाले मॉडल के साथ-साथ हाल ही में लांच हुए यानी 2025 वाले मॉडल पर भी कंपनी बेहतरी डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि कंपनी 2025 वाले मॉडल पर कैश के साथ एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिसकाउंट दे रही है. जिसमें आपको लगभग 55 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
यह भी पढ़े :-Maruti ने लांच कि 6 एयरबैग वाली नई Wagon R कार, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कार वाले फीचर्स