बीते कुछ दिनों पहले HONDA ने अपनी सबसे लोकप्रिय स्कूटर Activa 110 और Activa 125 को भारतीय बाजार में लांच किया है जो कि ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है इस स्कूटर में कमाल की फीचर्स और अच्छा माइलेज मिलता है जिसके लिए यह लोगों को बाकी स्कूटर से ज्यादा पसंद आती हैं.
स्कूटर लांच करने के बाद कंपनी ने इस स्कूटर पर अपने सभी ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर भी शुरु किया हैं. जिसमें आपको डिस्काउंट के साथ ही और कई बेनिफिट्स मिलने वाले हैं. तो आइए कंपनी के इस नए ऑफर के बारे में हम आपको बताते हैं.
Honda Activa पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट :
बता दें कि कंपनी अपने Honda Activa 110 के साथ साथ Honda Activa 125 के H-Smart वेरिएंट पर ग्राहकों को 3 साल का प्रीमियम वाला सर्विस पैकेज दे रही है जिसकी कीमत लगभग 5 हजार से 55 सौ होती है. इसी के साथ ही Honda Activa 110 पर एक ऑफर है.
इस को खरीदने पर ग्राहको को 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. 3 साल के सर्विस पैकेज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप स्कूटर को 3 साल के अंदर बेचते है तो यह पैकेज ट्रांसफर हो जाता है. जिससे दूसरा व्यक्ति भी इसका लाभ ले सकता हैं.
कैसी है Honda Activa 110 :
बता दें कि कंपनी अपने इस Honda Activa 110 स्कूटर को तीन वैरिएंट में लांच किया है जिसमें पहला वैरिएंट स्टैंडर्ड दूसरा डीलक्स वही तीसरा वैरिएंट H-Smart है. इन स्कूटर में 109 cc का एयर कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7.99ps की पावर के साथ 9.05Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखते हैं.
इनके फीचर्स की बात करें तो इस में आपको 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टविटी के साथ ही Honda RoadSync ऐप के जरिए टर्न बाय टार्न नेविगेशन का सपोर्ट मिल जाता हैं.
कीमत :
Honda Activa 110 कीमत की बात करें तो आप इस स्कूटर के स्टैडर्ड और डीलक्स मॉडल को 78 हजार 684 रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसी के साथ इसके H-Smart वैरिएंट के कीमत की बात करें तो इसे आप 84 हजार 685 रुपये की एक्स शोरुम कीमत देकर अपने घर ला सकते हैं.
Honda Activa 125 :
कंपनी ने Honda Activa 125 के दो वैरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया है जिसमें आपको 124cc का इंजन दिया गया है जो कि 8.4PS की पावर के साथ 10.5Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TFT डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टविटी, LED हेडलाइट के साथ ACG साइलेंट स्टार्ट जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
कीमत :
Honda Activa 125 स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत 95 हजार 702 रुपये से लेकर 99 हजार 674 रुपये तक जाती है. ऑफर के चलते ग्राहकों के लिए यह एक अच्छा मौका है इस स्कूटर को लेने का जिससे वह अपने काफी पैसे बचा सकते हैं.
ये भी पढे़ :- ICICI Bank ने खाताधारकों को दिया तगड़ा झटका, घटा दी सेविंग अकाउंट के साथ FD की ब्याज दरें