Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike : साल 2025 के अप्रैल में कई सारी बाइक निर्माता कंपनी अपनी बाइकों पर काफी ज्यादा डिस्काउंट देने वाली हैं. जिसमे सबकी फेवरेट बाइक कावासाकी का नाम भी शामिल किया गया है. Kawasaki कंपनी अपने ग्राहकों को 20 हजार रुपये का डिस्काउंट लाभ दे रही हैं

बता दें कि Kawasaki अपनी Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike बाइर पर अपने ग्राहकों डिस्काउंट देने वाली हैं. यह डिस्काउंट ग्राहकों को यह लाभ EMI कैशबैक वाचर पर दिया जाने वाला हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक की शुरु एक्स शोरुम कीमत 5 लाख 62 हजार रुपये है.

मई 2025 तक चलेगा Kawasaki कंपनी का ऑफर :

ऐसे में ग्राहकों के पास इस बाइक को लेने का एक अच्छा मौका हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस ऑफर को मई 2025 तक चलाने वाली हैं. बता दें कि कावासाकी एलिमिनेटर भारत में जापानी बाइक निर्माता की एकमात्र क्रूजर बाइक हैं.

कैसा है Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike का इंजन :

Kawasaki एलिमिनेटर के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी 451 CC का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है. जो कि 44.7BHP की पावर के साथ 42.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हैं. इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं.

Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike का बॉडीवर्क :

बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किए गए हैं. इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर 310mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 240mm की डिस्क ब्रेक दी गई हैं.

इसी के साथ Kawasaki Eliminator में आपको डुअल चैनल ABS मिल जाता हैं. इसी के साथ बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने आपको फुल LED लाइटिंग, ABS, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं.

ये भी पढ़े :- इस कंपनी ने दिया है निवेशकों को 1 साल में 1976% रिटर्न, एक बार से निवेशकों को दे रही है 17 शेयर का Bonus