निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी हाल ही में उजास एनर्जी लिमिटेड ने सभी निवेशकों को Bonus शेयर देने का ऐलान कर दिया हैं. बता दें की यह बोनस निवेशकों को 17 शेयर पर देने वाली हैं. लेकिन अभी बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई हैं. लेकिन कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि यह पूरी प्रकिया 2 महीने के अंदर ही खत्म कर दिया जाएगा.

निवेशकों को 17 शेयर Bonus दे रही कंपनी :

सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी निवेशकों से यह बात कही हैं कि 1 रुपये वाले फेस वैल्यू वाले लगभग 25 शेयर पर 17 शेयर Bonus दिया जाने वाला हैं. जिसके बाद सभी निवेशक रिकॉर्ड डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल कंपनी ने निवेशकों को काफी ज्यादा बोनस दिया था. बीते साल 2024 में कंपनी ने 4 शेयर पर 1 शेयर को निवेशकों को बोनस के तौर पर दिया था.

शेयर बाजार में रिटर्न Bonus के लिए पहले नंबर पर है कंपनी :

बीते हफ्ते दिन गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद उजास एनर्जी लिमिटेड कंपनी के शेयर 5% की बढ़त के साथ BAE में 450.70 रुपये के लेवर पर थी.वही बीते 2 हप्तों की बात करें तो कंपनी ने निवेशकों को 15 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.

बीते महीनों में कंपनी ने किया नुकसान :

जानकारी के लिए बता दें कि बीते लगभग 6 महीने में स्टॉक को रिटर्न के रुप में खरीदने वाले सभी निवेशकों का तगड़ा नुकसान किया है. इसी के साथ ही बीत एक साल में कंपनी ने शेयरों के भाव 1976 प्रतिश की बढ़ की है. अभी के समय में कंपनी का 52 वीक हाई 699 रुपये है वही 52 वीक लो की बात करें तो वह 22.79 रुपये हैं. कंपनी का बाजार में कैप 4805.66 करोड़ रुपये का हैं.

ये भी पढ़े :- BSNL के इन दोनो प्लान की कीमतों है केवल 1 रुपये का अतंर, लेकिन इस प्लान में मिली है 29 दिन वैलिडिटी ज्यादा