बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों का ध्यान Electric Car की ओर बढ़ा दिया है. जिसके चलते इनकी सेल्स में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. हाल ही में FADA यानी की फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने मार्च 2025 में होने वाली Electric Car की सेल्स बारे में जानकारी दी हैं.
FADA ने बताया कि साल 2025 के मार्च महीने में 12356 यूनिट्स Electric Car की सेल हुई है. जो कि साल 2024 में 9792 हुई थी. जिसको देखते हुए 26 % की बढ़त देखने को मिली है.
किस कंपनी ने बेची है सबसे ज्यादा Electric Car :
FADA के अनुसार इस ला सबसे ज्यादा Electric Car की सेल टाटा मोटर्स ने की है जो कि लगभग 4710 यूनिट्स है. जानकारी के लिए बता दें कि टाटा की पंत नेक्सन के Electric वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा हो रही है.
दूसरे और तीसरे नंबर पर है यह कंपनी :
Electric Car कारों को सबसे ज्यादा बेचने में दूसरे नंबर पर MG मोटर्स हैं जिन्होने साल 2025 के मार्च महीने में लगभग 3889 यूनिट्स कारों की सेल की है. जब की तीसरे नंबर पर महिंद्रा कंपनी आती है. महिंद्रा ने भी साल 2025 के मार्च महीने में काफी ज्यादा कारों को सेल किया है इस कंपनी ने 1944 यूनिट्स कार सेल की हैं. जब कि साल 2024 के मार्च महीने में महिंद्रा ने केवल 662 यूनिट्स Electric Car सेल की थी.
चौथे और पांचवे नबंर Electric Car सेल करने वाली है ये कंपनी :
Electric Car सेल करने वाली चौथे नंबर की कंपनी की बात करें तो वह हुंडई मोटर्स है जिसने साल 2025 के मार्च महीने में849 यूनिट्स कार बेच कर अपने आपको चौथे नंबर पर ला दिया है. बता दें कि इस कंपनी ने साल 2024 में केवल 153 कारों को ही सेल किया था.
वही पांचवे नंबर पर आने वाली BYD है जिसने साल 2025 के मार्च महीने में 396 यूनिट्स Electric Car की सेल की है. इस कंपनी की साल 2024 की सेल की बात करें तो इसने मात्र 144 यूनिट्स Electric कारों को सेल किया था.
ये भी पढे़ :- एक से ज्यादा Credit Card कार्ड का इस्तेमाल करने पर आ सकती है ये परेशानी, सिबिल स्कोर को भी करता है प्रभावित