अगर आप भी Compact SUV Car लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। Compact SUV वेटिंग पीरियड इसलिए बढ़ गया है क्योंकि ग्राहकों के रूझान के चलते इसकी मांग उच्च स्तर पर पहुंच गई है। कार कंपनियां भी ग्राहकों के रूझान को देखते हुए लगातार नई गाड़ियां मार्केट में उतार रही हैं।
Compact SUV Car: सभी ऑपशन मौजूद
Compact SUV सेगमेंट की गाड़ियों के कई सारे ऑप्शन मौजूद होने के बाद वेटिंग पीरियड काफी लंबा चल रहा है और लोगों को मनपसंद गाड़ियां खरीदने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। अगर आप भी Compact SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि कौन सी SUV पर कितने दिनों का वेटिंग चल रहा है।
Compact SUV Car: Maruti Grand Vitara
Compact SUV मारूति ग्रैंड विटारा पर इस समय 15 दिन का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि, बेंगलुरू, ठाणे, सूरत, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों के ग्राहकों को इसकी तुरंत डिलीवरी मिल रही है लेकिन इंदौर जैसे शहरों में इसके लिए करीब डेढ़ महीने का इंतजार करना पड़ रहा है।
Compact SUV Car: Hyundai Creta
Compact SUV में ग्राहकों की पसंदीदा हुंडई क्रेटा की बात करें तो पुणे, कोयंबटूर और पटना जैसे शहरों में रहने वाले ग्राहकों को करीब तीन महीने की वेटिंग पीरियड मिल रही है। हालांकि, लखनऊ में इसकी डिलीवरी केवल 15 दिन में ही हो जा रही है। टॉप-20 शहरों की बात करें तो यहां पर औसत 2 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Compact SUV Car: Kia Seltos
किआ सेल्टोस भी दमदार Compact SUV के रूप में ग्राहकों की पसंदीदा है। इस पर औसतन एक महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। ठाणे, मुंबई, कोलकाता, पुणे व हैदराबाद जैसी सिटीज में इसे तुरंत आप अपने घर ला सकते हैं लेकिन चंडीगढ़ के ग्राहकों को इसकी डिलीवरी करीब 2 महीने बाद मिल पा रही है।
Compact SUV Car: Toyota Hyrider
Compact SUV टोयोटा हाइराइडर में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है और ग्राहकों को इसे घर लाने के लिए करीब 5.5 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। पुणे में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक महीने में घर ला सकते हैं लेकिन गाजियाबाद में 10 महीने का लंबा इंतजार ग्राहकों को करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Kia vs Skoda: 10 लाख के बजट में चाहिए 7 Seater कार, जानिए कौन है सबसे बेस्ट