गर्मी के मौसम में जब पारा 40 डिग्री के पार पहुंचता है तो लोगों की सांसे फूलने लगती है और लोग इससे बचने के तरह-तरह के तरीके अपनाना शुरू कर देते हैं। सबसे ज्यादा राहत लोगों को Air Conditioner देती है लेकिन इसे खरीदने में जल्दबाजी आपके लिए भारी पड़ सकती है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑनलाइन 500 से 1000 रूपए तक के Air Conditioner बिक रहे हैं। हालांकि, इसकी परफॉर्मेंस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और यह घाटे का सौदा साबित हो सकता है। आइए इसकी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Air Conditioner के विज्ञापनों से भरा है Social Media

सोशल मीडिया पर इन दिनों 500 से 1000 की रेंज में आने वाले AC की बाढ़ सी आई हुई है। अगर आप भी इन्हें खरीदने की सोच रहे हैं तो यह अपने दम पर आपके बेडरूम को ठंडा नहीं कर सकते हैं। विज्ञापनों में भले ही बढ़ा-चढ़ाकर इसके फीचर्स बताए जा रहे हों लेकिन यह उतने ताकतवर नहीं हैं, जो कि प्रचंड गर्मी से राहत दे सकें। ऐसे में इसे खरीदने से पहले सोच-विचार जरूर कर लें।

एसी नहीं पंखा है

Instagram सहित अन्य कई प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे 500 से 1000 की रेंज में आने वाले Air Conditioner की हकीकत यह है कि ये एसी नहीं, बल्कि पंखा है। इसमें एक पंख के अलावा कुछ भी नहीं लगा हुआ है। ऐसे में यह आपको हवा तो दे सकते हैं लेकिन एसी की तरह कूलिंग नहीं दे सकते हैं। यह आपके कमरे को ठंडा नहीं कर सकते हैं, ऐसे में अगर इसे शोपीस कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

ज्यादा लाइफ भी नहीं होती

500-1000 की कीमत पर ऑनलाइन बिक रहे इन Air Conditioner की लाइफ ज्यादा नहीं होती क्योंकि इतनी कम कीमत पर बेचे रहे इन प्रोडक्ट्स में क्वॉलिटी काफी पुअर होती है। चीन से बेहद सस्ते दाम पर खरीद कर इन्हें भारत में खपाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी लगातार सामने नजर आ रहे विज्ञापन को देख कर इसे लेने का मूड बना रहे हैं तो यह आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

ब्रांडेड कंपनियों पर करें भरोसा

इसमें जिस बैटरी या पावर अडॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है, उनकी Quality अच्छी नहीं होती है, जो कि कुछ दिनों तक काम करने के बाद जवाब दे जाते हैं। ऐसे में अगर आप गर्मी से राहत पाना ही चाहते हैं तो आप मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों के मौजूद Air Conditioner को ही खरीदें। इससे आपको गर्मी से राहत भी मिलेगी और आपका पैसा भी बर्बाद नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः-आने वाला है New Social Media Platform, फेसबुक-इंस्टाग्राम को मिलेगी कड़ी टक्कर