भारत तेजी से Technology Sector में प्रगति कर रहा है और वह विदेशों पर अपनी निर्भरता को कम करने में लगा हुआ है। Semiconductor Chip के बाद ही अब खबर यह आ रही है कि भारत अपनी Commercial Microcontroller Chip को भी डिजाइन करने के लिए तेजी से काम कर रहा है।
कहा जा रहा है कि आने वाले छह-सात महीनों में इसे Launch किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि Commercial Microcontroller Chip को कब लॉन्च करने की तैयारी चल रही है और इससे क्या-क्या बेनिफिट्स होने वाले हैं।
Commercial Microcontroller Chip की Testing पूरी
Commercial Microcontroller Chip को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी Testing लगभग पूरी हो चुकी है और इसे आने वाले छह-सात महीनों में चेन्नई स्थित माइंड ग्रोव टेक्नोलॉजी लॉन्च कर सकती है। कंपनी के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव शाश्वत टीआर ने इसको लेकर जानकारी साझा की है।
उनके मुताबिक, प्रोटोटाइपिंग और डिजाइन में भी कुछ अहम बदलाव किए गए हैं और अभी इसकी Testing चल रही है। उन्होंने कहा कि अगर सारी चीजें कंपनी द्वारा तय किए गए टार्गेट के हिसाब से होती हैं तो सितंबर-अक्टूबर तक Commercial Microcontroller Chip को लॉन्च किया जा सकता है।
Applications के साथ मिलेगा ईवी बैटरी मैनेजमेंट ऑप्शन

Chip को लेकर कहा जा रहा है कि सिक्योर IoT Chip में यूजर्स को ढेर सारी Applications मिलने वाली हैं। इसमें स्मार्टवॉच, हेडफोन, होम डिवाइस कनेक्शन, स्मार्ट सिटी डिवासइ, कंट्रोल डिवाइस, थर्मल प्रिंटर और पॉइंट ऑफर सेल मशीन के ऐप्लीकेशन मिलने वाली हैं। इसके अलावा इसमें ईवी बैटरी मैनेजमेंट का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
जानिए कब से शुरू होगा Production
Chip के प्रोडक्शन को लेकर जानकारी सामने आई है कि कंपनी अलग-अलग कंपनियों से इसके संबंध में बातचीत कर रही है। Production का कॉन्ट्रैक्ट जैसे फाइनल होता है तो इस चिप का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया जाएगा।
पहली चिप के लिए Commercial Production की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई और फिर दूसरी चिप के लिए भी काम को शुरू किया जाएगा। अगर यह चिप अगले छह-सात महीनों में लॉन्च होता है तो भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जोरदार दस्तक देगा।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 16e vs iPhone 14 में कौन है बेहतर, कैमरा, फीचर और कीमत के बारे में जानिए सारी डिटेल