LPG Gas Cylinder के दाम घटने से बड़ी राहत, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

By Komal |

01 Jul 2025, 07:34 PM

Commercial LPG Gas Cylinder Price: तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने आज 19 किलोग्राम वाले Commercial LPG Gas Cylinder की कीमत सस्ती कर दी है। हालांकि, घरेलू कामों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले LPG Gas Cylinder की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गैस की कीमत तय करने के लिए हर महीने की शुरुआत में होने वाले संशोधन के बाद आज LPG Gas Cylinder की कीमत में 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कमी की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे महीने LPG Gas Cylinder की कीमत में कटौती की है।

Commercial LPG Gas Cylinder के दाम में कितना हुआ बदलाव

कीमत में कटौती के बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए 1,665 रुपये चुकाने होंगे, जबकि जून में इसकी कीमत 1,723.50 रुपये थी। जबकि मई में इस सिलेंडर के लिए 1,747.50 रुपये चुकाने पड़े थे, अप्रैल महीने में इस सिलेंडर के लिए 1,762 रुपये और उससे पहले मार्च महीने में 1,803 रुपये चुकाने पड़े थे। इस तरह मार्च के बाद से अब तक 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 138 रुपये की कमी की गई है।

प्रमुख शहरों के दाम

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती के बाद कोलकाता में इसकी कीमत 1,826 रुपये से घटकर 1,769 रुपये पर आ गई है। इसी तरह मुंबई में आज से यह 1,675 रुपये की जगह 1,616 रुपये में मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 1,881 रुपये से घटकर 1,823 रुपये पर आ गए हैं।

लगातार की जा रही कटौती

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की जा रही है। इससे पहले अप्रैल, मई और जून महीने में भी 19 किलोग्राम वाले Commercial LPG Gas Cylinder के दाम में कटौती की गई थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल महीने में Commercial LPG Gas Cylinder के दाम में 41 रुपये प्रति सिलेंडर, मई महीने में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर और जून महीने में 24 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी। हालांकि, अप्रैल से पहले मार्च में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।