India's Got Latent शो पर रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के बाद अब कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी भी YouTube से अपने शो The Escape Room को डिलीट कर दिया है। इसके अभी तक YouTube पर दो एपिसोड ही एयर हुए थे। इसके Instagram Account को भी प्राइवेट कर दिया गया है।
समय रैना के यूट्यूब शो India's Got Latent पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समय रैना ने विवाद बढ़ते ही India's Got Latent के सभी Episode खुद ही डिलीट कर दिए थे। अब कार्रवाई की जद में आने के डर की वजह से एक और यूट्यूबर हर्ष गुजराल ने भी ऐसा कदम उठाया है। आइए जानते हैं इस शो के बारे में सारी डिटेल।
इस वजह से डिलीट किया The Escape Room
मशूहर यूट्यूबर और कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी YouTube पर ‘The Escape Room’ नाम से शो चलाते हैं। समय रैना के कंटेंट की तरह ही हर्ष गुजराल के शो पर भी डार्क हृयूमर और ब्लंट जोक्स की भरमार रहती थी। दिसंबर 2024 में शो का Premier हुआ था और अब तक इसके दो शो YouTube पर अपलोड किए गए थे। डार्क हृयूमर और ब्लंट जोक्स के चलते कार्रवाई की जद में आने के डर से लग रहा है कि हर्ष गुजराल ने भी दोनों शो Delete कर दिए हैं।
आदर्शवादी दुनिया से अलग है The Escape Room Show
बता दें कि हर्ष गुजराल के शो ‘दThe Escape Room’ में एक कन्फेशन बॉक्स शामिल था, जहां पर Episode में भाग लेने वाले प्रतिभागी गुमनाम तरीके से अपने Secret साझा करते थे। इस शो के बारे में BookMyShow पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह शो आदर्शवादी दुनिया से पूरी तरह अलग है।
यहां पर कुछ चुनिंदा लोग आएंगे और एस्केप मास्टर हर्ष गुजराल और अन्य एस्केप थेरेपिस्ट के साथ जीवन के मजाकिया और डार्क कंफेशन को शेयर करेंगे। बताया जा रहा है कि यह कंफेशन उनके गिल्ट और दुख को कम करने का काम करता है।
The Escape Room के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी बनाया प्राइवेट
हर्ष गुजराल ने ‘The Escape Room’ के Instagram Account, जिस पर 34,300 से अधिक फॉलोअर थे, उसे भी प्राइवेट बना दिया है। हालांकि, अभी तक कॉमेडियन ने YouTube से वीडियो हटाने या इंस्टाग्राम अकाउंट को Private बनाने को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है। हालांकि, माना जा रहा है कि कार्रवाई से बचने के लिए ही यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ेंः-New OTT Platforms Guidelines : OTT पर सख्त हुई केंद्र सरकार, रेगुलेटरी बॉडी बनाने का निर्देश