CNG Cars की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ती जा रही है और यह Petrol या Diesel वेरिएंट की तुलना में ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती साबित होते हैं। गर्मी के मौसम में CNG Cars को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है, नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। हम आपको CNG Cars को लेकर कुछ Tips बताने जा रहे हैं, जिससे आप चिलचिलाती गर्मी में इससे सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।

नियमित करें CNG Tank की जांच


गर्मी में तापमान काफी बढ़ जाता है, ऐसे में CNG Car में लगे सीएनजी टैंक में Pressure भी बढ़ जाता है। इस वजह से गर्मी के मौसम में नियमित अंतराल पर CNG Tank की स्थिति और उसमें किसी तरह के रिसाव की जांच जरूर करते रहें। खासकर टैंक के वॉल्व और पाइपलाइन की जांच जरूर करें। किसी भी संदिग्ध गंध या असामान्य चीजें दिखने पर उसे Check जरूर करा लें।

CNG Cars को छाया में करें पार्क

गर्मी के मौसम में अन्य Cars की तरह CNG Cars भी धूप में ज्यादा गर्म हो जाती है और केबिन का तापमान बढ़ने के साथ ही इसके टैंक पर दबाव ज्यादा पड़ता है। कार को हमेशा छांव में ही पार्क करें। अगर छांव न हो तो गाड़ी के Cover का जरूरत इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ आपके CNG Car की केबिन ज्यादा गर्म नहीं होगी बल्कि CNG Tank पर प्रेशर भी नहीं बढ़ेगा।

इंजन और कूलिंग सिस्टम को जांचते रहें

गर्मी के मौसम में CNG Car के इंजन का तापमान भी असामान्य तरीके से बढ़ सकता है। खासकर CNG Car में फ्यूल कंबशन प्रोसेस अलग तरीके से होता है तो इस पर जरूर नजर बनाए रखें। इसके अलावा रेडिएटर में Cooling Level को भी जांचते रहें और जरूरत पड़ने पर टॉप-अप करें। गर्मी में Overheating से बचने के लिए इंजन ऑयल को बदलें और कूलिंग सिस्टम को साफ रखें।

बैटरी की करते रहें जांच

CNG Car के बैटरी की परफॉर्मेंस भी गर्मी के मौसम में प्रभावित हो सकती है। ऐसे में Battery Terminals को साफ रखें और वाटर लेवल को भी जांचते रहें। प्रचंड गर्मी शुरू होने से पहले ही अपने CNG Car को आधिकारिक सर्विस सेंटर पर ले जाएं और उनकी अच्छी तरीके से जांच जरूर कराएं। इससे आप गर्मी के मौसम में भी सुरक्षित और आरामदायक यात्रा बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Car Driving tips: Tyre बदलने के इशारे देती है आपकी गाड़ी, ऐसे कर सकते हैं पहचान