CNG Cars की मार्केट में अच्छी-खासी डिमांड है और लॉन्ग ड्राइव के लिए लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी कारों में 2 CNG Cylinder लगाकर पेश किया है, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी आसमान पर पहुंच गई है। Tata Punch iCNG बाजार में खूब धमाल मचा रही है लेकिन अब इसकी टक्कर Citroen C3 CNG से होने वाली है। ऐसे में हम आपको Tata Punch iCNG Vs Citroen C3 CNG की तुलना करके बताने वाले हैं कि दोनों में से कौन सी आपके लिए बेतहर साबित हो सकती है।

Citroen C3 CNG : Price

फ्रांसीसी कंपनी सिट्रियोन ने अपनी सबसे छोटी कार सिट्रियोन सी3 को हाल ही में रेट्रोफिट सीएनजी किट लगाकर इसे पेट्रोल से सीएनजी में कन्वर्ट कर दिया है। यह टाटा पंच के अलावा मारूति बलेनो को भी टक्कर दे रही है।

Tata Punch iCNG Vs Citroen C3 CNG के बीच प्राइस कम्पैरिजन करें तो टाटा पंच आईसीएनजी की कीमत 7.30 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। सिट्रियोन सी3 की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6.23 लाख रूपए से शुरू होती है और इसमें आप डीलरशिप से 93,000 रूपए की कीमत में सीएनजी किट लगवा सकते हैं। दोनों में मुख्य अंतर यह है कि टाटा पंच में फैक्ट्री फिट सीएनजी किट मिलती है, जबकि सिट्रियोन सी3 में इसे आपको बाहर से फिट करवाना पड़ता है।

Power के मामले में कौन किस पर है भारी

Tata Punch iCNG Vs Citroen C3 के बीच पावर की तुलना करें तो टाटा पंच आईसीएनजी में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो कि 84.82 बीएचपी की पावर के साथ 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अगर सीएनजी में देखें तो यह 72.39 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सिट्रियोन सी3 की बात करें तो यह 81 बीएचपी की पावर के साथ 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Mileage के मामले में कौन है दमदार

Tata Punch iCNG Vs Citroen C3 CNG के बीच माइलेज की तुलना करें तो टाटा पंच आईसीएनजी 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा सिट्रियोन सी3 सीएनजी में आपको 28.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः- Honda Rebel 500 भारत में लॉन्च: 500cc क्रूजर बाइक से Royal Enfield को सीधी टक्कर