CNG कार को लोग इसलिए खरीदते हैं क्योंकि इसको माइलेज के मामले में बेहद की फायती माना जाता है पेट्रोल या डीजल कार से उतना माइलेज नहीं मिलता है जितना सीएनजी से मिल जाता है हालांकि अगर आपको CNG कार से ज्यादा माइलेज निकालना है तो इसके लिए आपको कुछ नियम फॉलो करने पड़ेंगे अगर आपने इन नियमों का पालन कर लिया तो आप अपनी कार का अच्छा माइलेज निकाल सकते हैं
CNG कार को चलाते समय इन बातों का रखें ध्यानः
सर्विस समय पर कराएं:
सीएनजी कार से अगर आपको अच्छा माइलेज निकालना है तो आपको कार की सर्विस के बारे में समय-समय पर सोचना पड़ेगा रेगुलर सर्विस आपके कार के माइलेज को अच्छा बनाएगी. समय-समय पर इंजन ट्यूनिंग, सीएनजी किट की जांच और एयर फिल्टर की सफाई करना जरूरी है इसके अलावा करीब 6 महीने में एक बार कट को जरुर चेक कर ले.
गाड़ी कैसे चलाएंः
माइलेज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप गाड़ी कैसे चला रहे हैं अगर आप तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे हैं तो आपको अच्छा माइलेज नहीं मिलेगा तेज स्पीड गाड़ी चलाने पर बार-बार ब्रेक की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में एक ही स्पीड पर गाड़ी चलाएं एक ही स्पीड पर गाड़ी चलाने पर ब्रेक का कम उपयोग होगा तो इससे अच्छा माइलेज निकलेगा.
सीएनजी की सही फीलिंगः
CNG गैस की फीलिंग सही समय पर करवाना भी जरूरी है टैंक फुल होने से पहले कट ऑफ होने दे इसके अलावा ज्यादा दबाव में जबरन गैस भरवाने से या घटिया माइलेज हो सकता है सीएनजी सुबह या देर रात में ही भरवा क्योंकि इस समय तापमान कम होता है तापमान कम होने की वजह से गैस की डेंसिटी ज्यादा होती है
Ac का कम उपयोग करेः
अगर आपको अच्छा माइलेज निकालना है तो फिजूल में एसी का इस्तेमाल न करें क्योंकि एसी का इस्तेमाल करने पर 15 से 20% तक माइलेज गिर जाता है.
ज्यादा सामान ना भरेंः
हमेशा कार में ओवरलोडिंग से बच्चे कर में जितना ज्यादा वजन होगा उतना ही माइलेज पर असर पड़ेगा अगर किसी सामान की जरूरत नहीं है तो उसे हटा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः BSNL ने अपने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, अब FREE में देख पाएंगे 500 से ज्यादा टीवी चैनल