दोपहिया वाहनों की बिक्री भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है। May 2025 की सामने आई FADA Report में भी दोपहियों वाहनों की जोरदार बिक्री की बात कही गई है। शहरी क्षेत्रों से लेकर गांवों में भी लोगों की पहली पसंद बाइक ही होती है। यह किफायती होने के साथ ही छोटी-मोटी दूरी तय करने के लिए सबसे परफेक्ट होती हैं।
अगर आपके पास भी बाइक है तो इसके इंजन द्वारा जनरेट की गई पावर को पहियों तक ठीक ढंग से पहुंचाने में Chain का काम बेहद जरूरी होता है। इसे लंबे समय तक चलाने के लिए बराबर सफाई और चिकना बनाए रखने की जरूरत होती है। आज हम आपको Bike Care Tips में बताने वाले हैं कि कैसे आप घर पर ही बाइक चेन को साफ रख सकते हैं और बार-बार सर्विस सेंटर दौड़ने की झंझट से मुक्ति पा सकते हैं।
Bike Care Tips: ये सामान हैं जरूरी
Bike Care Tips में अगर आप बाइक चेन को लंबे समय तक चलाने के लिए साफ-सुथरा रखना चाहते हैं तो आपके पास चेन क्लीनर स्पे या केरोसिन, पुराना टूथब्रश, साफ कपड़ा, स्पेशल चेन लुब्रिकेंट, ग्लब्स, स्टैंड और पुराने अखबार की जरूरत होती है। इन सामानों को जुटाकर आप चेन की सफाई और उसकी चिकनाई का लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।
बाइक को रखें Stable
Bike Chain की सफाई करने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि बाइक सही तरीके से पार्क है या नहीं। इसे सेंटर स्टैंड पर रखें, जिससे आपका रियर व्हील आसानी से घूम सके। बाइक पूरी स्टेबल होनी चाहिए वरना हादसा भी हो सकता है। फर्श पर गंदगी न फैले इसके लिए आप चेन के नीचे पुराने अखबार को बिछा दें।
ऐसे साफ करें Chain
Bike Care Tips में बाइक की चेन को साफ करने के लिए चेन क्लीनर स्प्रे या केरोसिन का यूज कर सकते हैं। क्लीनर को चेन पर छिड़क दें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद टूथब्रश या फिर चेन क्लीनिंग ब्रश से इसे अच्छी तरह से Scrub करें। इसके बाद साफ कपड़े से बाइक के चेन को पोछें और यह सुनिश्चित करें कि इसमें गंदगी न लगी हो।
चेन को सुखाकर डालें Lubricant
Bike Care Tips में चेन की सफाई करने के बाद आप चेन को पूरी तरह सूखने दें। इसे आप साफ-सुथरे कपड़े से पोछ भी सकते हैं या फिर हवा में सूखने दें। जब यह पूरी तरह सूख जाए तो चेन लुब्रिकेंट को अच्छे से शेक कर दें। रियर व्हील को धीरे-धीरे घुमाकर लुब्रिकेंट को लगाएं, जिससे यह सभी जगहों पर समान रूप से लग जाएगा। हालांकि, यह ध्यान रखें कि ज्यादा Lubricant का उपयोग न करें। इसे लगाने के बाद 5-10 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें।
यह भी पढ़ेंः-India के लिए वरदान बनीं ये नीतियां, आने वाले समय में ऐसी रहेगी अर्थव्यवस्था