Citroen C3 : एक बार फिर फ्रांसीसी कंपनी की दिग्गज कंपनी Citroen ने अपनी एक नई हैचबैक c3 के लेटेस्ट वर्जरन को कार बाजार में लांच कर दिया है. बता दें की इस कार में अब आपको कई तरह के नए और कमाल के फीचर्स मिलने वाले है. इस बार इस कार को कंपनी ने एक बेहतरीन डिजाइन और स्टाइल के साथ लांच किया है. तो आइए इस कार के बारे में आपको कुछ खास बाते और इसके कमाल के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देते है.
नए फीचर्स के साथ लांच हुई Citroen C3 कार :
कंपनी ने अपने ग्राहकों के अनुसार इस कार में काफी सारे बदलाव और नए फीचर्स को जोड़ा है Citroen C3 के टॉप मॉडल में आपको एडजेस्टबल हेडरेस्ट मिलने वाला है.
इसी के साथ इस कार में रिमोट कीलेस एंट्री, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs. डुअल फ्रंट एयरबैग, LED DRS, रुफ रेल्स, स्पेयर व्हील्स के साथ साथ वैनिटी मिरर जैसे काम के और बेहतरीन फीचर्स दिए गए है. इसी के साथ ही Citroen C3 में अब 30 लीटर की जगह पर 45 लीटर का पेट्रोल टैक कंपनी ने दे दिया है.
कार के इंजन में नही किया है कंपनी ने बदलाव :
इसी के साथ ही कंपनी ने इस कार के इंजन में किसी भी प्रकार का कई बदलाव नही किया है. जैस पहली की Citroen C3 में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन था उसी का प्रयोग कंपनी ने इस कार में भी किया है जो कि 81BHP की पावर के साथ 115Nm का टॉर्क जनरेट की क्षमता रखता है.
क्या है Citroen C3 की कीमत :
अगर Citroen C3 कार की कीमत की बात करें तो इस कार की भारतीय बाजार में लांच कीमत 6 लाख 23 हजार रुपये है जो की इसके बेस मॉडल की कीमत है इसकी के साथ ही इसकी टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो वह 10 लाख 19 हजार रुपये तो अगर आप भी एक बजट कार लेने के लिए सोच रहे है तो यह कार आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. जिसमें आपको बेतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.
ये भी पढ़े :- Business Idea : इस बिजनेस को शुरु करने में सराकार देती है 50% की सब्सिडी, कम लागत में हो जाता है शुरु