भारत में सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड कराने के लिए Starlink एक के बाद एक अपनी तैयारियों को पूरा कर रहा है। स्टारलिंक ने Cisco Systems द्वारा बनाए गए WiFi Routers का सफलतापूर्वक टेस्ट और वैलिडेट कर लिया है। कहा जा रहा है कि Cisco WiFi Routers पूरी तरह सैटेलाइट से चलने वाले इंटरनेट ट्रैफिक को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जल्द ही आपके घर में सीधे स्पेस के जरिए इंटरनेट पहुंचने वाला है।
Cisco WiFi Routers का ट्रायल हुआ पूरा
सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड कराने वाले Cisco WiFi Routers का ट्रायल स्टारलिंक कंपनी ने सिस्को के साथ मिल कर किया। अब कहा जा रहा है कि सिस्को कंपनी यूके की वनवेब और यूएस वियासैट के साथ भी राउटर्स को लेकर इसी तरह की पार्टनरशिप कर सकती है।
डिजाइन है खास
Cisco WiFi Routers को कंपनी ने खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह सैटेलाइट से आने वाले इंटरनेट डेटा को जमीन पर मौजूद नेटवर्क के जरिए यूजर्स तक पहुंचाने में पूरी तरह सक्षम होगी। पहले ट्रैफिक को ट्रैक कर पाना काफी मुश्किल काम था लेकिन सिस्को ने स्टारलिंक के साथ मिलकर खास रास्ता निकाला है। अब स्पेस टू अर्थ नेटवर्क को टेलीकॉम कंपनियां रियल टाइम में मॉनिटर कर सकेंगी। इससे यूजर्स को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रोवाइड कराने में भी आसानी होगी।
जियो और एयरटेल के साथ भी है साझेदारी
Cisco WiFi Routers के लिए सिस्को कंपनी से साझेदारी करने वाली Starlink कंपनी ने रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल के साथ भी पार्टनरशिप कर रखी है। इसका मकसद देश के दूर-दराज क्षेत्रों में काफी आसानी से सैटेलाइट इंटरनेट को पहुंचाया जा सके और लोगों को इंटरनेट से जोड़ा जा सके। कहा जा रहा है कि स्टारलिंक 3,000 रूपए प्रति महीने के चार्ज पर अपने रिचार्ज प्लान को शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 15 की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए खरीदना क्यों हो सकता है फायदेमंद
इसके अलावा यूजर्स को इंस्टालेशन और हार्डवेयर के लिए करीब 30 हजार रूपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। हालांकि, कहा जा रहा है कि स्टारलिंक कंपनी पहले इस प्रमोशनल तौर पर केवल 850 रूपए में प्रोवाइड करा सकती है। भारत में Satellite Internet का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है और स्टारलिंक के साथ कई कंपनियां इसे उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी हैं
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।