एक तरफ जहां चीन और अमेरिका के बीच तगड़ा टैरिफ वार चल रहा है, वहीं अमेरिकी बाजारों में Chinese Shopping Apps तेजी से अपनी पैठ बनाते जा रहे हैं। DHGate ऐप एप्पल आईफोन पर फ्री ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और इसके पीछे-पीछे Taobao भी टॉप-5 की लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है। ऐसे में यह तेजी से अमेरिकी ग्राहकों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं।
Chinese Shopping Apps: अमेरिकी सामानों की खोल रहे पोल
अमेरिका द्वारा चीन पर भारी-भरकम Tariff लगाने के बाद चाइनीज इनफ्लुएंसर्स ने बड़े-बड़े अमेरिकन ब्रांड्स को एक्सपोज करना शुरू कर दिया है। अमेरिका में बेहद पॉपुलर चाइनीज ऐप TikTok पर चीनी मैन्युफैक्चरर्स प्रीमियम ब्रांड की पोल खोलने में लगे हुए हैं। ऐसे में तेजी से अमेरिकन यूजर्स के बीच Chinese Shopping Apps की लोकप्रियता बढ़ रही है, जो कि अमेरिका के लिए चिंता की बात है।
अमेरिकियों को दिखा रहे सच्चाई
चाइनीज मैन्युफैक्चरर्स और इन्फ्लुएंर्स द्वारा जो Video बनाए जा रहे हैं, उसमें बताया जा रहा है कि अमेरिकी मार्केट में बिकने वाले अधिकतर प्रीमियम प्रोडक्ट्स चीन में ही तैयार किए जाते हैं। यहां पर तैयार किए गए प्रोडक्ट्स को ये ब्रांड दुनिया के अलग-अलग देशों में बेचते हैं। वीडियोज में कहा जा रहा है कि हैंडबैग, जूतों, क्लोदिंग सहित दूसरे प्रीमियम प्रोडक्ट्स चीन में ही तैयार होते है।
चीन में इनकी प्रोडक्शन करने के बाद कंपनियां इसकी शिपिंग अपने होम कंट्री में करती हैं और यहां पर इन्हें सिर्फ रिपैकेज किया जाता है। इन वीडियोज के बीच ही क्रिएटर्स अमेरिकी खरीदारों को यह भी बता रहे हैं कि किन Chinese Shopping Apps के जरिए इन्हें आसानी से खरीदा जा सकता है।
तेजी से बढ़ रही इन ऐप्स की पॉपुलैरिटी

DHGate और Taobao जैसे कई चाइनीज शॉपिंग ऐप्स की पॉपुलैरिटी अमेरिका में दिन-दूनी रात-चौगुनी बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि इन प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम ब्रांड के प्रोडक्ट्स काफी सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। मार्केट में पहले से पॉपुलर Shein और Temu पर जब प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ने लगी हैं तो अमेरिकियों ने DHGate और Taobao की ओर रूख करना शुरू कर दिया है।
एक रिपोर्ट की मानें तो अप्रैल महीने के 20 दिनों में ही Taobao प्लेटफॉर्म को लगभग 1 लाख 85 हजार डाउनलोड मिले हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि किस तरह से अमेरिका में Chinese Shopping Apps की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है।
यह भी पढ़ेंः-अपडेटेड TVS Apache RR 310 हुई लॉन्च, स्पीड जान कर उड़ जाएंगे होश