भारत का EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है और देसी कंपनियों ने दमदार गाड़ियों से अपना लोहा मनवाया है लेकिन यह बात चीन को काफी अखर रही है। उसने EV में इस्तेमाल होने खास प्रोडक्ट Rare Earth Magnets की सप्लाई ही रोक दी है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट की मुश्किलें काफी बढ़ गई है।
Rare Earth Magnets की सप्लाई के लिए रख दी ये शर्त
दरअसल, इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण में Rare Earth Magnets की भूमिका काफी अहम होती है और भारत में इसकी सप्लाई पड़ोसी देश चीन से ही होती है लेकिन अब उसने इसके निर्यात पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। चीन द्वारा लागू किया गया यह प्रतिबंध पिछले 04 April 2025 से लागू हो गया है। चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई के पीछे शर्त रख दी है कि इसके सप्लायर्स को एक खास तरह का सर्टिफिकेट देना होगा।
चीन का कहना है कि उसकी नई पॉलिसी के तहत उन्हीं देशों को मैग्नेट्स की सप्लाई की जाएगी, जो सप्लायर्स को निर्धारित फॉर्मेट में एंड-यूजर सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाएंगे। कहा गया है कि यह सर्टिफिकेट भारतीय विदेश मंत्रालय और चीनी दूतावास दोनों द्वारा समर्थित होना चाहिए। इसके साथ ही आयातकों को इस बात की भी कन्फर्मेशन देनी होगी कि इसका इस्तेमाल हथियारों में नही किया जाएगा।
सरकार से दखल देने की मांग
चीन द्वारा Rare Earth Magnets की सप्लाई पर रोक लगाने की वजह से भारत के ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। यह मैग्नेट ईवी वाहनों के निर्माण में काफी अहम होता है। चीन द्वारा रोक लगाने के बाद ऑटोमोबाइल और कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स ने इस मामले में केंद्र सरकार से दखल देने की बात कही है। मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि Supply पर रोक लगने से सप्लाई चेन में बाधा पहुंचेगी और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की रफ्तार धीमी हो जाएगी।
क्यों इतना जरूरी है ये मैटेरियल
Rare Earth Magnets का ईवी प्रोडक्शन में अहम रोल होता है। इसमें अद्वितीय मैग्नेटिक स्ट्रेंथ और कैपेसिटी होती है और यह आम तौर पर नियोडायमिम, आयरन और बोरोन से बना होता है। ये मैटेरियल ही इलेक्ट्रिक एनर्जी को मैकेनिकल गति में बदलती है और इस प्रक्रिया में ऊर्जा का नुकसान कम होता है। इसी वजह से EV के निर्माण में इनकी भूमिका काफी अहम होती है। चीन द्वारा सप्लाई रोके जाने के बाद अब देखना होगा कि सरकार इस मसले पर क्या कदम उठाती है।
यह भी पढ़ेंः-ये Air Cooler एसी को भी कर देता है फेल, जानिए इसकी खूबियां