Air Taxi को लेकर काफी समय से दुनिया भर में चर्चा चल रही है लेकिन अब China ने बड़ा फैसला लेते हुए Air Taxi को मंजूरी दे दी है। चीन ने पहली बार बगैर पायलट वाली टैक्सी सेवाओं को मंजूरी दी है। चीन की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने Ehang Holdings और Hefei He Airlines को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जिससे यह कंपनी अब शहरी क्षेत्रों में परिवहन के लिए ऑटोनामस पैंसेजन ड्रोन को चलाने में सक्षम होगी।

वैश्विक एयरोस्पेस इंडस्ट्री के लिए बना मिसाल

चीन द्वारा Air Taxi को मंजूरी देने का फैसला वैश्विक एयरोस्पेस इंडस्ट्री के लिए मिसाल बन गया है। चीन में इन टैक्सियों के शुरू होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दुनिया के अन्य देशों में भी जल्द ही इसकी सर्विस शुरू हो सकती है।

चीनी कंपनी Ehang द्वारा डेवलप की गई EH216-S एयर टैक्सी टू-सीटर इलेक्ट्रिक ड्रोन है। कंपनी ने इस टैक्सी में कुल 16 प्रॉपेलर लगाए हैं और यह 3,000 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड की बात करें तो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी।

वायरल हो रहा Air Taxi का Video

चीनी कंपनी Ehang अभी इसकी टेस्टिंग कर रही है और सोशल मीडिया पर इन Air Taxi के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में यह साफ-साफ दिख रहा है कि टैक्सी बगैर पायलट के ही टेकऑफ और लैंडिंग कर रही है। कंपनी का कहना है कि इस Air Taxi का इस्तेमाल खास तौर पर एयरपोर्ट ट्रांसफर, टूरिज्म और शहरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा जाएगा। इससे लोग काफी कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

China की यह है रणनीति

चीन Innovation के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और चीन इस Taxi के जरिए लो-एल्टीट्यूड इकोनॉमी को बढ़ावा देना चाह रहा है। उसका मानना है कि इस फील्ड में Innovation से क्वांटम कम्प्यूटिंग, ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, 6G नेटवर्क मिलकर चीन को आर्थिक तौर पर और भी ज्यादा सशक्त करेंगे।

भारतीयों को भी मिल सकती है खुशखबरी

भारत में इस Taxi को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, रेग्युलेशन और टेक्नोलॉजी को लेकर काफी तेज रिसर्च चल रही है। कुछ Startups और Tech Companies हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस फ्लाइंग टेक्नोलॉजी पर तेजी से काम कर रही हैं। ऐसे में भारत में भविष्य में उड़ने वाली टैक्सियों का मजा आप उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः-ग्राहकों की पहली पसंद बनी Hyundai Creta, मार्च महीने में इतनी यूनिट बेच कर हासिल किया ये खास मुकाम