Children's Day Gift: जब भी बाल दिवस आता है तो बच्चों को यह हमेशा उम्मीद रहती है कि उन्हें प्यारे-प्यारे और अच्छे गिफ्ट मिलेंगे और यही मौका होता है जब आप बच्चों के प्रति अपने प्यार को जाहिर करें.
हर साल 14 नवंबर को मनाए जाने वाले बाल दिवस (Children's Day Gift) पर देने के लिए तो बच्चों को काफी उपहार है, लेकिन आप एक ऐसा उपहार उनके लिए चुने जिससे न केवल उनकी खुशियां दोगुनी हो बल्कि वह पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती भी कर पाए. यह ऐसा गिफ्ट होता है जो बच्चों के काफी काम आता है और वह हर दिन इसका उपयोग कर पाते हैं.
Children's Day Gift: कहानी वाली किताबें
एक बच्चे को सबसे ज्यादा वैसी किताबें पसंद होती है जिसमें अलग-अलग रंगीन तस्वीर मौजूद हो और आप बाल दिवस पर बच्चों को उन्हें की रुचि और उम्र के अनुसार कहानी की किताबें दे जिसे पढ़कर वह पूरी तरह से खुश हो और उनका मन भी लगे.
ड्राइंग बुक्स
बच्चों को अगर सबसे ज्यादा कुछ करना पसंद होता है तो वह ड्राइंग है जो घंटों तक ड्राइंग में अपना समय देते हैं. अगर आप इस बाल दिवस (Children's Day Gift) के मौके पर बच्चों को ड्राइंग या फिर कलरिंग बुक्स देते हैं तो यह उनके लिए बहुत अच्छा उपहार होगा, क्योंकि बच्चों को इसमें रंग भरना बहुत पसंद होता है.
रंगीन पेंसिल क्रेयान और ब्रश
आप बाल दिवस पर बच्चों को अलग-अलग रंग के पेंसिल दे सकते हैं जो आमतौर पर डेली वह इस्तेमाल नहीं करते हैं जोकि उससे अलग होता है. इस तरह की पेंसिल का उपयोग बच्चे अपनी ड्राइंग में करते हैं, जिससे उन्हें काफी मजा आता है और उनकी क्रिएटिविटी भी बढ़ती है. साथ में अगर आप उन्हें ब्रश गिफ्ट करते हैं तो वह पेंटिंग भी कर पाते हैं.
पजल गिफ्ट
अगर आप बाल दिवस ( Children's Day Gift) पर बच्चों को एक ऐसी चीज देना चाहते हैं जिससे वह खेलने के साथ सीखे भी तो यह अक्षर और संख्याओं वाले पजल सबसे बेहतर होंगे, जहां इसे हल करने के बहाने बच्चे धीरे-धीरे सोचने और समझने की शक्ति को बढ़ाते हैं और इससे वह काफी क्रिएटिव बनते हैं.
Read Also: Dairy Loan: पशुपालन के लिए मिलेगा 40 लाख का लोन, इस तरह करें आवेदन