सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram लगातार अपने सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट करता रहता है। इसी क्रम में इंस्टाग्राम ने एक नया बदलाव किया है, जिसके तहत अब कोई भी यूजर अपनी फर्जी उम्र बताकर Instagram Account नहीं बना सकेगा। खासकर ऐसे बच्चे और टीनएजर्स जो सोशल मीडिया पर अपनी असली उम्र छुपा कर एडल्ट कंटेंट को एक्सेस करते हैं यानी कि अब ऐप Teen Accounts को लेकर और सख्ती बरतेगा।

AI की मदद लेगा Meta

Meta आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद लेकर अपने प्लेटफॉर्म पर उम्र छिपाकर अकाउंट बनाने वाले यूजर्स पर नजर रखेगा और उनकी सच्चाई पता लगाएगा। अब जो भी यूजर अपनी उम्र को 18 वर्ष से ऊपर बताएगा, उस पर नजर रखी जाएगी। AI यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि यूजर द्वारा Instagram Account बनाने के लिए अपनी वास्तविक उम्र बताई जा रही है या फिर एडल्ट कंटेंट तक पहुंच बनाने के लिए उम्र बताने में खेल किया जा रहा है।

Instagram Account : ऐसे लगाएगा पता

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) Instagram Account बनाने वाले यूजर की फोटो, चेहरे के फीचर्स, उसकी एक्टिविटी और ऐप पर बिताए गए समय आदि को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाएगा। अगर इन सभी चीजों की स्कैनिंग में किसी भी प्रकार से इंस्टाग्राम को शक होता है तो वह यूजर से फेस स्कैन या फिर उम्र से संबंधित कोई प्रमाण पत्र मांग सकता है।

इससे बेहद आसानी से अकाउंट बनाने वाले यूजर की उम्र का पता चल जाएगी। अगर जांच में उम्र 18 वर्ष से कम निकलती है तो उस अकाउंट को तुरंत Teen Account में बदल दिया जाएगा।

जानिए क्या होते हैं Teen Accounts

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बनाया गया Teen Account बिल्कुल प्राइवेट होता है। प्राइवेट होने से मतलब है कि इसमें यूजर की प्रोफाइल फोटो और पोस्ट सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाई देती हैं, जिन्हें वह जानता हो या फिर उसने फॉलो कर रखना है।

यही नहीं टीनेज अकाउंट यूज करने वाले यूजर को कोई अनजान व्यक्ति मैसेज भी नहीं भेज सकता है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ऐसे अकाउंट्स पर सेंसिटिव कंटेंट भी नहीं दिखाता है। इसके अलावा हेट स्पीच या फिर कॉस्मेटिक सर्जरी जैसे टॉपिक्स से संबंधित वीडियो और पोस्ट भी कम से कम ही Teen Accounts यूजर्स को दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ेंः-फिर चर्चा में Pegasus Spyware, जानिए कैसे मोबाइल में घुसकर करता है जासूसी