Children Aadhar Card: आज के समय में देखा जाए तो आधार कार्ड हर जगह पर अनिवार्य हो गया है जो एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. बैंक हो या फिर किसी भी शैक्षणिक संस्थान में फॉर्म भरना हो, यहां तक की सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए भी आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.

यही वजह है कि अब बड़ों के साथ-साथ बच्चों के आधार कार्ड (Children Aadhar Card) की भी मांग होने लगी है लेकिन आपको इसके लिए आधार सेंटर जाकर घंटो इंतजार करने की जरूरत नहीं है. अब आपके लिए यह सुविधा घर के दरवाजे पर ही उपलब्ध होगी.

इस तरह बनवाए Children Aadhar Card

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा एक खास सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत गांव और दूर दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी.

आप इसके तहत आधार कार्ड में अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन और मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं है. चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट सेवा की शुरुआत की है जो अपने 650 ब्रांच नेटवर्क के साथ कई जगह पर अपनी सुविधा भी दे रहा है.

इसके लिए ₹50 का सर्विस चार्ज आपसे वसूला जाएगा और जो भी डाकिया होंगे वह स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक डिवाइस से लैस होंगे जो आपको यह सुविधा प्रदान करेंगे.

बेहद आसान होगी प्रक्रिया

आपको बता दे कि अगर आधार कार्ड जिस बच्चे (Children Aadhar Card) का बन रहा है उसकी उम्र 5 साल से कम है तो फिंगरप्रिंट और आइरिस इमेज कैप्चर नहीं की जाएगी. यही वजह है कि बच्चों के लिए आधार कार्ड (Children Aadhar Card) बनाने की प्रक्रिया थोड़ी आसान होती है.

इन बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए सिर्फ फोटोग्राफ और कुछ जरूरी जानकारी की आवश्यकता होती है. 5 साल से कम उम्र के बच्चे का अगर आधार कार्ड बनता है तो उसमें उनके माता-पिता और ऑपरेटर की बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की आवश्यकता पड़ती है.

आज के समय में देखा जाए तो अगर आपको सरकार के किसी भी योजना का लाभ उठाना है. बैंक में खाता खुलवाना है या फिर यहां तक की सिम कार्ड खरीदना है तब भी आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी, उसके बिना आप कुछ नहीं कर सकते हैं.

Also Read: TVS X EV: अब स्कूटर में मिलेगा एयरबैग जैसा फीचर, बिना हेलमेट स्टार्ट ही नहीं होगी ये स्कूटी