Child Investment: आज के समय में देखा जाए तो चाहे किसी भी वर्ग का कोई भी व्यक्ति हो हर कोई इन्वेस्टमेंट कर रहा है ताकि जब अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी या फिर कोई जरूरी काम हो तो उनके पास एक बहुत बड़ा और अच्छा फंड हो, यही वजह है कि म्युचुअल फंड में कई लोगों ने अब इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया है.

यहां पर बड़े लोगों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी कई स्कीम है जिसमें यदि आप निवेश करते हैं तो जब आपका बच्चा बड़ा होता है तो उसके नाम पर लाखों- करोड़ों रुपए की मोटी रकम होती है.

Child Investment: इस फंड में करें निवेश

आज के समय में देखा जाए तो बच्चे के जन्म से पहले ही माता-पिता उनके लिए इन्वेस्टमेंट करने लगते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चों का भविष्य पूरी तरह से सेक्योर रहे तो आप बिल्कुल निश्चिंत होकर एचडीएफसी चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड (Child Investment) में निवेश कर सकते हैं, जो 2001 में लॉन्च हुआ था और इसके बाद से ही यह फंड सालाना 20 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

यानी कि अगर आप अपने बच्चों के जन्म के बाद इस स्कीम में ₹10000 महीना जमा करते हैं तो 20 साल बाद यह डेढ़ करोड़ रुपये हो जाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ₹500 भी निवेश कर सकते हैं.

टाटा और ICICI का फंड भी है शानदार

इसी तरह आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड भी सालाना 15.19 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. इस स्कीम में भी अगर आप हर महीने ₹10000 भी निवेश करते हैं तो 20 साल के बाद 1.22 करोड रुपए आपके पास जमा होंगे. आप इस स्कीम में 100 रुपये का निवेश भी कर सकते हैं.

ठीक इसी तरह टाटा यंग सिटीजंस फंड (Child Investment) है जिसमें आपको हर महीने अपनी सहूलियत के अनुसार पैसे डालने होंगे. हर महीने 10000 जमा करने पर 20 साल के बाद आपको यहां पर 1.02 करोड रुपए मिलते है. सालाना यह फंड अपने निवेशकों को 13.20 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दे रहा है.

Read Also: Business Idea: प्रोडक्ट बनाने और बेचने का नहीं है झंझट, 3 लाख की पूंजी लगाकर हर महीने कमाए 1 लाख