Child Abuse AI Tools: आज कल हमारी ज़िन्दगी एक भागदौड़ भरी ज़िन्दगी बन गयी है। समय के साथ चलते-चलते हमने कुछ ऐसे टेक ऑब्जेक्ट्स बनाये है, जिन्होंने हमारी ज़िन्दगी को बहुत आसान बनाया है। लेकिन आसान बनाने के साथ इन ऑब्जेक्ट्स ने हमारे जीवन में बहुत सी समस्याओं को भी जन्म दिया है। AI भी उनमे से एक है, जिसकी मदद से घंटो का काम अब मिनटों में पूरा हो जाता है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी के भी बहुत नुकसान है, जिनसे हमें हमेशा सजग रहना चाहिए। इसी प्रकार का एक मामला प्रकाश में आया है, जो है AI के जरिये बच्चों की 'आपत्तिजनक' तस्वीर बनाना। ब्रिटेन ने AI के जरिये बच्चों की 'आपत्तिजनक' तस्वीर बनाने को अपराध माना है। ऐसा करने वाला ब्रिटेन पहला ऐसा देश है, जिसने इस कानून को प्रभावी रूप से लागू किया है।

Child Abuse AI Tools: आपत्तिजनक' तस्वीर बनाने पर है सजा का प्रावधान

सरकार ने सीधे तौर पर आदेश दिया है कि AI को इस्तेमाल करने के लिए कुछ दायरे होने की जरूरत है। अगर इसका कोई दुरूपयोग करता है, तो आम जन के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती है। ऐसे दुरूपयोग से बचने के लिए ही नया कानून बनाया गया है। अगर कोई भी AI की मदद से चाइल्ड एब्यूज कंटेंट या फिर छोटे बच्चों की आपत्तिजनक' तस्वीर बनाता है, तो ऐसा करने वाले को 5 साल तक की सजा होने का प्रावधान है। यहाँ तक की सरकार ने नए कानून में अगर आपने बच्चों की कामुक तस्वीरें बनाने वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी किया, तो भी यह एक अपराध माना जायेगा।

Child Abuse Ai Tools

Child Abuse AI Tools: पीडोफाइल मैनुअल रखना भी अपराध की श्रेणी में आएगा

सरकार ने AI 'पीडोफाइल मैनुअल' रखना भी अवैध करार दिया है, जो लोगों को बच्चों का यौन शोषण करने के लिए AI का इस्तेमाल करना सिखाता है। सरकार ने इसके लिए भी तीन साल तक जेल की हवा खाने का प्रावधान रखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार के मंत्री यवेट कूपर ने रविवार को कहा कि, "यह वास्तव में परेशान करने वाली घटना है। ऑनलाइन बाल यौन शोषण कंटेंट बढ़ रहा है, साथ में ऑनलाइन किशोरों को तैयार करने की प्रक्रिया भी बढ़ रही है, जो परेशान करती है।"

Child Abuse AI Tools: AI मॉडल पर भी लगाया बैन

उन्होंने कहा कि AI सॉफ्टवेयर (Child Abuse AI Tools) बच्चों की चाइल्ड एब्यूज इमेज तैयार करना बहुत आसान बना देते है, जिस वजह से बच्चों के प्रति यौन शोषण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, और इन पर रोक लगाना भी बहुत जरूरी है। इसी वजह से एआई मॉडल पर बैन लगाना जरूरी हो गया है। कूपर ने ये भी कहा ''दूसरे देश अभी तक ऐसा नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि बाकी सभी ऐसा करेंगे''।

Child Abuse AI Tools: धड़ल्ले से हो रहा है AI का दुरुपयोग

सरकार ने कहा, AI सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बच्चों की निजी जीवन की तस्वीरों को नग्न करके बाल यौन शोषण जैसे तस्वीर बनाने के लिए किया जा रहा है। कूपर ने बताया कि हाल ही में एक जांच में पाया गया है कि पूरे ब्रिटेन में लगभग 500,000 बच्चे इस प्रकार के बाल शोषण के शिकार हैं, हर साल किसी न किसी रूप में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। इसका ऑनलाइन पहलू ही इसका एक बढ़ता हुआ हिस्से को दर्शा रहा है।

AI से सम्बंधित इस प्रकार की एवं टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सभी प्रकार के आर्टिकल्स के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो जरूर करें।

यह भी पढ़े:- UPI पेमेंट को लेकर आया एक नया अपडेट, तुरंत जाने वरना हो सकता है भारी नुकसान