नई दिल्लीः नीति आयोग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि लक्षित सुधारों से भारत के रसायन क्षेत्र को 2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने और Global Value Chains (GVC) में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी।
फायदा लेने का सही समय
भारत की वर्तमान में Global Chemical Value Chains में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है और 2023 में देश का Chemical trade deficit 31 अरब डॉलर था। यह आयातित फीडस्टॉक और विशेष रसायनों पर उच्च निर्भरता के कारण है। नीति आयोग ने रिपोर्ट में कहा कि 2030 का विजन भारत को Global Chemical Value Chains में 5-6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक Global chemical manufacturing superpower बनाना है। नीति आयोग के CEO BVR सुब्रह्मण्यम ने कहा कि रसायन क्षेत्र देश के कई पारंपरिक उद्योगों से काफी बड़ा है और इसका लाभ उठाने का यही समय है।
नौकरियां में होगी बढ़ोत्तरी
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम रसायनों के एक प्रमुख उत्पादक हैं। यह तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। Organic और Inorganic दोनों रसायन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे हमारे हर काम में मौजूद हैं
इस क्षेत्र का लक्ष्य अपने मौजूदा उत्पादन स्तर को दोगुना करना और 2023 तक रसायनों में व्यापार घाटे को 31 बिलियन डॉलर से काफी कम करके शून्य व्यापार संतुलन तक पहुंचना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पहल से 35-40 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त निर्यात होगा, जिससे लगभग 7 लाख नौकरियां पैदा होंगी।
Chemicals Sector से मिलेगी मजबूती
Chemicals Sector के रणनीतिक महत्व पर जोर देते हुए नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अरविंद विरमानी ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए एक राष्ट्रीय नीति की आवश्यकता है, क्योंकि हथियार निर्माण से लेकर निर्यात क्लस्टर तक की जिम्मेदारी राज्यों की नहीं बल्कि केंद्र की है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में अधिकांश बड़े रासायनिक क्लस्टर तटीय राज्यों में स्थापित हैं, क्योंकि पेट्रोकेमिकल्स और इससे संबंधित मूल्य श्रृंखला आमतौर पर समुद्री बंदरगाहों के पास बेहतर काम करती है।
इन क्लस्टरों की मदद से कच्चे माल की लागत कम होती है और लॉजिस्टिक्स कुशल बनता है। इसी वजह से सात से आठ बड़े तटीय क्लस्टरों की पहचान की गई है। इन प्रयासों से न केवल भारत के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि Chemicals Sector के वैश्विक क्षेत्र में मजबूती से प्रतिस्पर्धा करने में भी सक्षम होगा।
यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत