EPF BALANCE CHECK: अगर आपकी सैलरी खाते में आती हैं, तो इसमें भविष्य़ को देखते हुए कंपनी की ओर से सैलरी का कुछ हिस्सा EPF में जमा किए जाते हैं.कंपनी की ओर से इन पैसों को सैलरी के हिसाब से काटा जाता है और ये EPF अकाउंट में जमा होता रहता है, एक निश्चित समयावधि के बाद आप इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जब आप नौकरी बदलते हैं या रिटायर होते हैं तो इस राशि का आप लाभ उठा सकते हैं. इसके पहले भी आप अपनी जरूरतों के हिसाब से पैसे का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे चेक करें EPF बैलेंसः

EPF बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं, आप SMS, मिस्ड कॉल, UMANG APP या EPFO की वेबसाइट के जरिए आप अपने ईपीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं. हालांकि आप इन सुविधाओं का उपयोग तभी कर सकते हैं जब आपको UAN एक्टिव हो और आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक हो.

EPFO से कैसे चेक करें बैलेंसः

आपको सर्वप्रथम EPFO की आधिकारिक वेबसाइट WWW.EPFINDIA.GOV.IN पर जाना होगा.
इसके बाद OUR Services सेक्शन में जाकर for Employees पर क्लिक करें.
Services मेनू में जाने के बाद आपको Member Passbook ऑप्शन को चुनना होगा.
UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगइन करें.
लॉगइन करने के बाद आप अपनी PF पासबुक और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं.

इस नंबर पर दें मिस्ड कॉलः

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देंगे, कॉल अपने आप कट हो जाएगी और कुछ ही सेकंडों में आपके मोबाइल पर SMS के जरिए आपको PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

SMS से PF बैलेंस चेकः

EPFOHO UAN ENG अपने मोबाइल से ये फॉर्मेट टाइप कर इस नंबर पर 77382999899 पर भेज दें.
SMS भेजने के उपरांत कुछ ही क्षणों में आपके पास पीएफ से संबंधित जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः क्या आपका Cibil Score खराब है, इन ट्रिक को अपनाकर बढ़ा ले कुछ दिनों में सिबिल स्कोर